comscore

Amazon Deals on Smartwatches: सस्ते में खरीदें प्रीमियम फीचर्स वाली स्मार्टवॉच, 1500 से कम में लाएं घर

Amazon Deals on Mega Smartwatch days: अमेजन सेल में प्रीमियम रेंज वाली स्मार्टवॉच पर बंपर डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। यहां देखें 1500 से कम में मिल रहे कुछ शानदार ऑफर।

Published By: Manisha | Published: Sep 02, 2024, 03:50 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Amazon Deals on Smartwatches: स्मार्टवॉच आज के समय में सिर्फ स्टाइल-सिम्बल ही नहीं रह गई है बल्कि हेल्थ व फिटनेस के लिए स्मार्टवॉच एक जरूरत बन चुकी है। स्मार्टवॉच के जरिए हम अपने हेल्थ पर नजर रखने के साथ-साथ म्यूजिक सुनने, फोन कॉल रिसीव करना, फिटनेस ट्रैक करने जैसे काम आसानी से कर सकते हैं। आज के समय में मार्केट में प्रीमियम से लेकर बजट रेंज तक में कई तरह की स्मार्टवॉच आ चुकी हैं। news और पढें: 200MP कैमरा वाले Vivo X200 Pro 5G पर 9000 रुपये का फ्लैट Discount, यहां मिल रही सुनहरी Deal

अगर आप बजट के अंदर अपने लिए अच्छे फीचर्स वाली स्मार्टवॉच खरीदने की सोच रहे थे, तो Amazon आपके लिए Mega Smartwatch days सेल लाइव कर दी है। इस सेल में आप प्रीमियम रेंज की वॉच को बजट में खरीद सकेंगे। यहां देखें कुछ शानदार डील्स। news और पढें: Realme Narzo के नए फोन जल्द भारत में होंगे लॉन्च, Amazon India पर टीजर हुआ जारी

Fire Boltt Ninja Call Pro Max

Fire Boltt Ninja Call Pro Max को Amazon से 91 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 1399 रुपये में खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो इस वॉच में आपको 2.01 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। वॉच में BT कॉलिंग व हेल्थ फीचर्स भी मौजूद है।

boAt Wave Elevate Smart Watch

boAt Wave Elevate Smart Watch को Amazon से 77 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 1499 रुपये में खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो इस वॉच में आपको 1.96 इंच डिस्प्ले दिया गया है। वॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मौजूद हैं। इसमें 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मौजूद हैं। इस वॉच का लुक Apple वॉच जैसा ही है।

Noise ColorFit Pro 5 Max

Noise ColorFit Pro 5 Max को Amazon से 4,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। ई-कॉमर्स जाइंट इस वॉच पर 55 प्रतिशत तक का ऑफ दे रही है। फीचर्स की बात करें, तो इस वॉच में 1.96 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें कई हेल्थ फीचर्स व स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। इसमें आपको BT कॉलिंग जैसे स्मार्ट फीचर्स भी मौजूद हैं।