Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 30, 2025, 12:38 PM (IST)
 
                                                                 
                                Delhi-NCR में पॉल्यूशन खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। हवा पूरी तरह से प्रदुषित और दमघोंटू हो गई है। इस वजह से लोगों को सांस लेने में बहुत दिक्कत आ रही है। ऐसे में खुद को एयर प्यूरीफायर के जरिए गंदी हवा से बचाया जा सकता है। अगर आपने एयर प्यूरीफायर लेने का मन बना लिया है, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कौन-सा खरीदें, तो हम आपको यहां बजट में आने वाले चुनिंदा एयर प्यूरीफायर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हवा को 99 प्रतिशत साफ करने में सक्षम हैं। इनकी कीमत भी 6000 रुपये से कम है। इन्हें Amazon से खरीदा जा सकता है।  और पढें: Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा फिर हुई जहरीली, AQI हुआ 500 पार, Google Maps पर ऐसे चेक करें एयर क्वालिटी
Nutripro के एयर प्यूरीफायर को खासतौर पर घर और ऑफिस के लिए बनाया गया है। इसका डिजाइन बहुत कॉम्पेक्ट है, जिससे इसे कैरी करना आसान हो जाता है। इसमें एडवांस फिल्टर लगे हैं, जो हवा को बेहतर तरीके से साफ करते हैं। इस प्यूरीफायर का दाम अमेजन इंडिया पर 3,299 रुपये है। इस पर 300 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ 160 रुपये की EMI भी दी जा रही है।
LEVOIT Core Mini अमेजन पर लिस्ट है। इस प्यूरीफायर की कीमत 5,999 रुपये है। इसे 291 रुपये की EMI पर भी खरीदा जा सकता है। इसका इस्तेमाल घर और ऑफिस दोनों जगह किया जा सकता है। इसमें 3 स्टेज फिल्टेरेशन सिस्टम लगाया गया है, जिससे 99.99 प्रतिशत हवा साफ हो जाती है। इसे कंट्रोल करने के लिए केवल एक बटन मिलता है।
Eureka Forbes का यह एयर प्यूरीफायर 360 डिग्री एयर इन्टेक टेक्नोलॉजी से लैस है। आसान शब्दों में कहें तो यह चारों तरफ से हवा खींचकर उसे साफ करता है। इसके लिए प्यूरीफायर 3 स्टेज प्यूरीफिकेशन सिस्टम इस्तेमाल करता है। इसमें एक्टिव कार्बन और H13 HEPA फिल्टर लगा है। इसका उपयोग 200 sq. feet तक के रूम में किया जा सकता है। यह बहुत ज्यादा साउंड भी प्रोड्यूस नहीं करता है। इसकी स्पीड को भी एडजस्ट किया जा सकता है। इसकी कीमत 4,999 रुपये है। इस पर 242 रुपये की ईएमआई मिल रही है।