05 Sep, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

32MP Selfie Camera Phones: सेल्फी और Vlogging के लिए बेस्ट रहेंगे 32MP कैमरा वाले सस्ते फोन, दाम 20000 से कम

32MP Selfie Camera Phones: सोशल मीडिया के दौर में अगर आप भी सेल्फी पोस्ट करना या फिर व्लॉगिंग करना पसंद करते हैं, तो आपके लिए बेस्ट रहेंगे ये 32MP सेल्फी कैमरा वाले फोन। कीमत 20 हजार से भी है कम।

Published By: Manisha

Published: Apr 21, 2024, 10:23 AM IST

Phone

Story Highlights

  • सेल्फी व व्लॉगिंग के लिए बेस्ट रहेंगे ये फोन
  • फोन में मिलेगा 32MP सेल्फी कैमरा
  • कीमत है 20 हजार से कम

32MP Selfie Camera Phones: सोशल मीडिया वाले इस दौर में हर कोई अच्छी फोटो व वीडियो लेना चाहता है। हालांकि, हर किसी का बजट iPhone या फिर प्रीमियम सेगमेंट वाले फोन के बराबर नहीं होता है। अगर आप भी कम बजट के अंदर अच्छे कैमरे वाला फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आप सही जगह आए हैं। आज हम आपको 20 हजार से कम की कीमत में आने वाले 32MP सेल्फी कैमरा फोन की जानकारी देने जा रहे हैं। ये फोन न केवल सेल्फी बल्कि, व्लॉगिंग व वीडियो कॉलिंग के दौरान आपको हाई-क्वालिटी फ्रंट कैमरा प्रोवाइड करेंगे। यहां देखें 20 हजार से कम में मिलने वाले 32MP सेल्फी कैमरा फोन।

Oppo F21s Pro

Oppo F21s Pro फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, फोन पर 824 रुपये की शुरुआती ईएमआई भी मिल रही है। ओप्पो फोन के फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में आपको 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। वहीं, बैक में 64MP+2MP+2MP कैमरा सेंसर शामिल हैं। इस फोन में 6.43 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसकी बैटरी 4500mAh की है, जिसके साथ 33W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

TECNO POVA 6 PRO 5G

TECNO POVA 6 PRO 5G फोन के 16GB*+256GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक कार्ड के जरिए इस फोन पर 1499 रुपये का डिस्काउंट ऑफर भी दिया जा रहा है। साथ ही इसे आप 970 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी घर ला सकते हैं। फीचर्स का रूख करें, तो टेक्नो फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, बैक में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इस फोन में 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। यह फोन MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर से लैस है। इसकी बैटरी 6000mAh की है, जिसके साथ 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Lava Blaze Curve 5G

Lava Blaze Curve 5G फोन के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को अमेजन से 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक कार्ड के जरिए इस फोन पर 1799 रुपये का डिस्काउंट ऑफर भी दिया जा रहा है। साथ ही इसे आप 873 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी घर ला सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो लावा फोन में भी 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, बैक में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसका डिस्प्ले 6.67 इंच का है, वहीं रिफ्रेश रेट 120Hz का है। यह फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर से लैस है।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language