
Yamaha R3 and MT03 launched in India: ऑटो कंपनी यामाहा ने अपनी दो नई बाइक यामाहा आर 3 और एमटी 03 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन दोनों बाइक्स का डिजाइन शानदार है। इनमें पावरफुल इंजन दिया गया है। इसके अलावा, नई बाइक्स में LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लेकर ABS तक का सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं यामाहा की नई बाइक्स के फीचर्स और कीमत के बारे में…
यामाहा आर3 बाइक को CBU रूट के तहत भारतीय बाजार में लाया गया है। यही वजह से इस बाइक की कीमत इसके कॉम्पिटिटर के मुकाबले ज्यादा है। इसका डिजाइन कंपनी की मौजूदा बाइक्स के जैसा है। इसमें स्पोर्टी LED हेडलैंप से लेकर डुअल-चैनल ABS और LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर तक दिया गया है, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इसमें स्लिपर क्लच और USD फोर्क दिए गए हैं।
अब पावर की बात करें, तो यामाहा की नई बाइक में 321cc का Parallel ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है। यह 40.4bhp की अधिकतम पावर और 29.4Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 4.64 लाख रुपये रखी गई है। इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। इसकी डिलीवरी जनवरी 2024 से शुरू हो सकती है।
यह नेकेड बाइक है। इसे स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसमें दोनों साइड में 17 इंच के वील के साथ-साथ USD फोर्क और मोनो-शॉक सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए बाइक में ABS के साथ सिंगल डिस्क ब्रेक मिलता है। इसके अलावा, नई बाइक में LED हेडलैंप, LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दमदार एक्सजोस्ट मिलता है।
इस बाइक में 321cc का Parallel ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 40.4bhp और 29.4Nm टॉर्क पैदा करता है। इसमें स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इस बाइक की कीमत 4.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। यह Cyan Blue और Black कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसका मुकाबला KTM 390 Duke और BMW G 310 R जैसी बाइक्स से होगा।
पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स की मानें, तो यामाहा इस वक्त अपनी सबसे पॉपुलर बाइक Yamaha RX के नए वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी में लगा है। इस बाइक को अपडेटेड डिजाइन के साथ बाजार में उतारा जाएगा।
इसमें पावरफुल इंजन मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही बाइक में डिस्क ब्रेक से लेकर दमदार सस्पेंशन और LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर तक दिया जा सकता है। फिलहाल, इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language