
Yamaha की दो नई बाइक R3 और MT03 पिछले कई दिनों से चर्चा में बनी हैं। दोनों बाइक के डिजाइन और फीचर्स से जुड़ी तमाम लीक्स सामने आ चुकी हैं। अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिससे अपकमिंग बाइक की लॉन्चिंग का पता चला है। हालांकि, इससे बाइक की कीमत की जानकारी नहीं मिली है।
BikeWale की एक रिपोर्ट में बताया गया कि एक दस्तावेज लीक हुआ है। इससे पता चला है कि Yamaha R3 और MT03 बाइक को दिसंबर के मध्य में लॉन्च किया जाएगा। इन बाइक की बिक्री चुनिंदा डीलर के जरिए की जाएगी।
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि ऑटो मेकर यामाहा मोटर अपकमिंग R3 और MT03 की बुकिंग ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू करने की योजना बना रही है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक दोनों बाइक की लॉन्चिंग या फिर बुकिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। उम्मीद है आने वाले दिनों दोनों बाइक से जुड़ा अपडेट मिल सकता है।
पिछले दिनों आई लीक्स की मानें, तो Yamaha R3 को स्पोर्टी लुक दिया जाएगा। इस बाइक में 321cc का लिक्विड कूल्ड ट्विन इंजन मिलेगा, जो 42 बीएचपी और 29.5 एनएम टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं, MT-03 नेकेड बाइक होगी। इसमें भी आर3 की तरह 321cc का पावरफुल इंजन दिया जाएगा।
दोनों बाइक में बेहतर ब्रेकिंग के लिए डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे। इसके अलावा, दोनों में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, जिससे राइडर अपना फोन कनेक्ट कर पाएगा। साथ ही, बाइक में कई राइडिंग मोड भी मिलेंगे। इन बाइक की कीमत 2.5 लाख रुपये से शुरू होगी। इनका मुकाबला KTM Duke 390 जैसी बाइक से होगा।
आपको बता दें कि यामाहा ने इस साल की शुरुआत में Yamaha FZX Version 4.0 को लॉन्च किया था। इस बाइक को मस्कुलर लुक दिया गया है। इसमें LED फ्लैश लाइट के साथ-साथ ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल कनेक्शन स्टेटस और कॉल अलर्ट की सुविधा दी गई है। बाइक में 149cc का इंजन है और इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसकी शुरुआती कीमत 1.27 लाख रुपये है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language