
Yamaha लवर्स के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने Yamaha R3 और MT-03 की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। अब तक सामने आई रिपोर्ट्स की मानें, तो दोनों बाइक को नए डिजाइन के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। नई बाइक्स में LED हेडलाइट और टेललैंप मिलेगा। बाइक्स में इस बार कई कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। आइए नीचे खबर में जानते हैं दोनों अपकमिंग बाइक की डिटेल।
Yamaha R3 और MT-03 बाइक को 15 दिसंबर को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इन दोनों बाइक की सेल दिसंबर के अंत से शुरू होगी। फिलहाल, दोनों अपकमिंग बाइक्स की कीमत या फिर स्पेसिफिकेशन से जुड़ी किसी तरह की जानकारी अभी तक नहीं मिली है।
अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Yamaha R3 और MT-03 का डिजाइन मौजूदा मॉडल जैसा होगा। बाइक्स को स्पोर्टी लुक दिया जाएगा। यामाहा आर3 में 321cc का लिक्विड कूल्ड ट्विन इंजन दिया जाएगा, जो 42 बीएचपी और 29.5 एनएम टॉर्क पैदा करेगा। वहीं, एमटी-03 में भी 300cc का इंजन मिलने की उम्मीद है।
Yamaha R3 और MT-03 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है। दोनों बाइक में बेहतर ब्रेकिंग के लिए डिस्क ब्रेक मिलेगा। इसके अलावा, बाइक्स में कई राइडिंग मोड भी दिए जाएंगे।
लीक्स की मानें, तो Yamaha R3 और MT-03 बाइक की कीमत 2.5 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है। इससे KTM 390 Duke, BMW G 310 R और Kawasaki Ninja 300 को कड़ी टक्कर मिलेगी।
बाइक मेकर यामाहा ने इस साल मई में Yamaha YZF R3 को लॉन्च किया था। इस बाइक में LED हेडलाइट से लेकर टर्न इंडीकेटर दिए गए हैं। इसमें एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इस बाइक को फोन से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा, बाइक में 320cc का इंजन दिया गया है। साथ ही, इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसकी कीमत 7,29,000 YEN यानी करीब 4 लाख 43 हजार रुपये है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language