
Tata Nexon EV Facelift को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने कार को इस महीने की शुरुआत में पेश किया था और आज इसकी कीमत अनाउंट की गई है। लोगों को मौजूद Nexon EV से इस नए मॉडल में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। कंपनी ने नए मॉडल के एक्सटीरियर को भी काफी बदला है। टाटा मोर्ट्स की लोकप्रिय इलेक्ट्रिक कारों में से एक नेक्सॉन के नए अवतार का काफी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले ही इसकी प्री-बुकिंग ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू कर दी थी। Tata Nexon EV Facelift 2023 की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए आगे पढ़ें।
Tata nexon EV facelift की कीमत 14,74,000 रुपये से शुरू है। यह MR के Creative+ वेरिएंट की कीमत है। इसके Fearless वेरिएंट को 16,19,000 रुपये, Fearless+ वेरिएंट को 16,69,000 रुपये, Fearless +s वेरिएंट को 17,19,000 रुपये और empowered को 17,84,00 रुपये में लाया गया है।
वहीं, LR का बेस Fearless वेरिएंट 18,19,000 रुपये, Fearless+ वेरिएंट 18,69,000, Fearless +s वेरिएंट 19,19,000 रुपये और टॉप वेरिएंट empowered+ 19,94,000 रुपये में आया है।
कंपनी ने नई नेक्सॉन ईवी को कई बदलावों के साथ पेश किया है। 2023 Tata Nexon.ev Facelift का एक्सटीरियर टाटा के Curvv इंस्पायर्ड है। कंपनी ने कार के एरोडायनिक्स में भी काफी सुधार किया है। अब कार अधिक रेंज के साथ आई है।
इलेक्ट्रिक नेक्सॉन में सिंगल-टोन बॉडी-कलर्ड ग्रिल दिया गया है। इसके अलावा, इसमें एक अधिक चौड़ाई वाली LED लाइट बार मिल रही है। यह आपको बताएगी कि आपकी कार चार्ज हो रही है। इसमें मिल रहे डे टाइम रनिंग लाइट्स (LED DRLs) के साथ नए हेडलैंप और नए एलॉय व्हील गाड़ी को स्पोर्टी लुक दे रहे हैं।
कैबिन की बात करें तो 2023 Tata Nexon EV Facelift में Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट के साथ 12.3 इंच की टचस्क्रीन मिल रही है। इसमें एक सब-वूफर के साथ 9 हाई क्वालिटी स्पीकर दिए गए हैं। ऑडियो सिस्टम 360-डिग्री के लिए JBL सिनेमैटिक साउंड को सपोर्ट करता है।
इतना ही नहीं, कार में एम्बेडेड मैप्स, एक वायरलेस चार्जर, एक एयर प्यूरीफायर और एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। सेफ्टी के लिए कार में हिल एसेंट कंट्रोल और छह एयरबैग दिए गए हैं।
नई नेक्सॉन ईवी में वॉयस असिस्टेंस के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ और कूल्ड ग्लव बॉक्स भी मिलता है।
कार में तीन ड्राइव मोड दिए गए हैं। इसमें Eco, City और Sport शामिल हैं। इसमें Gen 2 मोटर और 40.5kwh तक की बैटरी दी गई है। कंपनी ने कार को वेरिएंट में पेश किया गया है। लॉन्ग रेंज वेरिएंट फुल चार्ज होने के बाद 465 किलोमीटर की रेंज देता है। वहीं, मीडियम रेंज वेरिएंट की रेंज 325 किलोमीटर है। यह 143hp की पावर और 215Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language