comscore

Royal Enfield की नई बुलेट कल होगी लॉन्च, मिलेंगे शानदार फीचर्स

Royal Enfield Bullet 350 का नया वर्जन कल यानी 1 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस बुलेट का टीजर अपने आधिकारिक X हैंडल से जारी किया है।

Published By: Harshit Harsh | Published: Aug 31, 2023, 05:26 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Royal Enfield की नई बुलेट कल यानी 1 सितंबर को लॉन्च होगी।
  • यह नए लुक और फीचर्स के साथ आएगी।
  • इसे Hunter 350 और Classic 350 के बीच रखा जाएगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Royal Enfield Bullet 350 की नई जेनरेशन कल यानी 1 सितंबर को लॉन्च होगी। रॉयल एनफील्ड की यह बुलेट इस साल लॉन्च हुए Hunter 350 और Classic 350 के बीच के रेंज में आएगी। रॉयल एनफील्ड की इस बाइक का भारत में लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। कंपनी ने हाल ही में इस बाइक का टीजर जारी किया है। इस बाइक के जारी टीजर और लीक रिपोर्ट में इसके कई फीचर्स भी रिवील हुए हैं। यह बाइक 3 वेरिएंट्स में बाजार में उतारी जा सकती है। आइए, जानते हैं रॉयल एनफील्ड की नई बुलेट 350 के बारे में… news और पढें: Bullet में है जान? जानिए हमारे 2024 Bullet Review में

J-प्लेटफॉर्म पर होगी बेस्ड

रॉयल एनफील्ड की यह नई बुलेट को J-प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। यह हंटर 350 और क्लासिक 350 के बीच की मॉडल होगी। आपको बता दें कि मौजूदा Classic Reborn, Meteor 350 और Hunter 350 मॉडल भी इसी प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं। हाल में कंपनी ने अपने J प्लेटफॉर्म को अपग्रेड किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें नया सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा। ये इंजन 20.2 bhp की हॉर्सपावर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। वहीं, इसके इंजन में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिल सकता है। news और पढें: 2023 Royal Enfield Bullet 350 हुई लॉन्च, दमदार लुक के साथ मिलेंगे नए फीचर्स

मिलेगा नया लुक

Royal Enfield Classic 350 की तरह ही इसमें रोटरी स्टाइल स्विचगियर का इस्तेमाल किया जा सकता है। बुलेट में अपडेटेड सस्पेंशन के साथ डबल-क्रैडल चेसिस सेटअप भी दिया जा सकता है। लीक रिपोर्ट की माने तो मोटरसाइकिल के बेस वेरिएंट में पीछे की तरफ सिंगल-चैनल ABS और एक ड्रम ब्रेक मिलेगा, जबकि अन्य दो वेरिएंट्स में पीछे की तरफ डुअल-चैनल ABS और डिस्क ब्रेक मिल सकते हैं। बाइक में नए हैलोजेन लैंप के साथ नए डिजाइन का टेल लैंप भी दिया जा सकता है। रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में 349cc का एयर-कूल्ड इंजन मिल सकता है।

कितनी होगी कीमत?

रॉयल एनफील्ड ने आधिकारिक तौर पर इस नई जेनरेशन की बुलेट 350 की कीमत का खुलासा नहीं किया है। लीक रिपोर्ट की माने तो भारतीय बाजार में इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.75 लाख रुपये हो सकती है। Royal Enfield Hunter 350 के बाद यह कंपनी की दूसरी सबसे किफायती मोटरसाइकिल होगी।