
Nissan Hyper Punk Concept: Nissan ने इस महीने Hyper Punk Concept नेक्स्ट-जेन एसयूवी की झलक दिखाई थी। अब ऑटो-कंपनी ने इस यूनीक डिजाइन वाली एसयूवी को Japan Mobility Show 2023 में पेश किया है। इस कॉन्सेप्ट एसयूवी में आर्टिफिकशियल इंटेलिजेंस यानी AI तकनीक का सपोर्ट दिया गया है, जो अपने आप लाइट व म्यूजिक को कंट्रोल करता है। इसके अलावा, नई एसयूवी में V2X मिलता है। इसकी मदद से किसी भी इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंस और गैजैट को चार्ज किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसकी डिटेल…
निसान की एसयूवी के इंटीरियर का डिजाइन जापान के डिजिटल और आर्टिस्टिक एलीमेंट से इंस्पायर्ड है। इसमें AI टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है। इसकी खूबी है कि यह राइडर के मूड को मॉनिटर करके कार की लाइटिंग और म्यूजिक को कंट्रोल करती है। इसके अलावा, एसयूवी में कई कैमरे और इंटरनेट कनेक्टिविटी भी मिलती है।
इस कॉन्सेप्ट एसयूवी में 23 इंच के बड़े पॉलीगॉन शेप वाले वील दिए गए हैं, जो सिटी और ऑफ-रोडिंग के लिए एकदम बेस्ट हैं। इसमें LED हेडलाइट और टेललैंप मिलते हैं।
निसान हाइपर पंक कॉन्सेप्ट एसयूवी की मोटर और बैटरी से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कंपनी इस एसयूवी से जुड़ी अहम घोषणा कर सकती है।
निसान ने अभी तक हाइपर पंक कॉन्सेप्ट की ऑफिशियल लॉन्चिंग या फिर कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसकी कीमत 12,45,499 रुपये के आसपास रखी जा सकती है।
आपको बताते चलें कि निसान ने अक्टूबर की शुरुआत में Nissan Magnite Kuro एडिशन को भारत में लॉन्च किया था। इस एसयूवी की कीमत 8.27 लाख रुपये से शुरू होती है। इस कार को ब्लैक कलर थीम दी गई है।
इसमें 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर, सेंटर कंसोल और सेफ्टी के लिए कई एयरबैग दिए गए हैं। इसमें LED हेडलाइट और टेललैंप मिलती है। इसके अलावा, कुरो एडिशन में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language