
Mercedes-AMG C43 4MATIC launched: मर्सिडीज बेंज इंडिया ने तमाम टीजर जारी करने के बाद आखिरकार AMG C43 4Matic को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह सी-क्लास की पावरफुल सेडान है। इसका डिजाइन शानदार है। इसमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए दमदार इंजन दिया गया है। इस सेडान में LED हेडलैंप से लेकर 64 कलर सपोर्ट करने वाली एम्बिएंट लाइट तक मिलती हैं। चलिए नीचे जानते हैं नई AMG C43 सेडान के फीचर्स व कीमत के बारे में…
Mercedes-AMG C43 4MATIC में सिग्नेचर ग्रिल और एडेप्टिव LED हेडलैंप और टेललाइट दी गई हैं। इस फोर-डोर सेडान में तगड़े बंपर, बड़े अलॉय वील और क्वाड टेलपाइप एक्सजोस्ट दिए गए हैं। इसमें थ्री-स्पोक स्टीयरिंग वील भी मिलता है। इसके अलावा, नई सेडान में स्पोर्ट्स पेडल और 4 वील ड्राइव का सपोर्ट मिलता है।
Mercedes की नई सेडान का इंटीरियर काफी प्रीमियम है। इस सेडान में 64 कलर सपोर्ट करने वाली Ambient लाइट, वायरलेस चार्जिंग पैड और Burmester साउंड सिस्टम दिया गया है। इसमें 11.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है, जो Android Auto और Apple Car Play से लैस है।
Mercedes-AMG C43 सेडान में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 402bhp की पावर और 500Nm टॉर्क पैदा करता है। इसमें स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ 9-स्पीड वाला ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।
Mercedes-AMG C 43 4MATIC की कीमत 98 लाख रुपये तय की गई है। इसकी बुकिंग शुरू होगी। इस सेडान से भारतीय बाजार में BMW M340i (Rs 71.5 lakh) और Audi S5 Sportback को तगड़ी टक्कर मिलेगी।
Mercedes GLC 2023 की डिटेल
इस साल अगस्त में लॉन्च हुई Mercedes GLC 2023 की बात करें, तो इसमें बड़ा वीलबेस मिलता है। इसके फ्रंट में पतली एलईडी हेडलाइट लगाई गई है। साथ ही, रेडिएटर ग्रिल मिलती है। इस एसयूवी में 19 इंच के अलॉय वील दिए गए हैं। इसके अलावा, एसयूवी में 11.9 इंच का इंफोटेनमेंट कंसोल के साथ-साथ वायरलेस चार्जिंग और एंड्रॉइड ऑटो व एप्पल कारप्ले मिलता है।
इस एसयूवी को पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में पेश किया गया है। इसका इंजन 280 एचपी की पावर और 600 एनएम टॉर्क पैदा करता है। इसकी कीमत 73.50 लाख रुपये से शुरू होती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language