
Mahindra XUV300 को नए अवतार में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इस ही बीच अपकमिंग एसयूवी की कई तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं। इसको टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया गया है। अब एक रिपोर्ट सामने आई है। इससे पता चला है कि एक्सयूवी 300 को इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश किया जा सकता है। इसमें नए कॉस्टमेटिक बदलाव और एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इससे भारतीय बाजार में मौजूद Tata Nexon EV को कड़ी टक्कर मिलेगी।
ऑटोकार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Mahindra XUV300 EV का डिजाइन मौजूदा फेसलिफ्ट के स्टैंडर्ड मॉडल से मिलता-जुलता होगा। इस एसयूवी में LED डेलाइट रनिंग लैंप के साथ रीडिजाइन्ड बंपर और हेडलैंप दिया जाएगा। इसमें दो भाग वाली ग्रिल मिलेगी, जिसमें हवा अच्छे से क्रॉस होगी। वहीं, बैक में नए डिजाइन वाले टेलगेट और LED लाइट बार मिल सकता है, जो कि दिखने में हुंडई वेन्यू जैसा होगा।
एक्सयूवी 300 ईवी में सी-शेप के टेललैंप लगाए जाएंगे। इसके साथ ही एसयूवी में नए डिजाइन वाले अलॉय वील दिए जा सकते हैं।
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि Mahindra XUV300 EV का इंटीरियर मौजूदा एक्सयूवी 300 जैसा होगा। हालांकि, इसमें छोटे-मोटे बदलाव किए जा सकते हैं। इसके अलावा, एसयूवी में 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया जाएगा, जबकि इसके मिड मॉडल में 10.23 इंच का कंसोल मिलेगा।
महिंद्रा एक्सयूवी 300 ईवी में सनरूफ के साथ-साथ 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर और कई ड्राइविंग मोड दिए जा सकते हैं। इसमें सेफ्टी के लिए ADAS से लेकर 6 एयरबैग्स मिल सकते हैं। वहीं, इस एसयूवी में 35kWh की बैटरी दी जा सकती है।
Mahindra XUV300 EV की शुरुआती कीमत 15 लाख से 17 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। इस एसयूवी को नए साल में कई कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्चिंग को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है।
महिंद्रा इस समय Mahindra Thar के इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम रहा है। इस कार को शोकेस किया जा चुका है, लेकिन अभी तक लॉन्च नहीं किया गया है। इस कॉम्पेक्ट एसयूवी को फ्यूचरस्टिक डिजाइन दिया गया है। इसमें ऑफ-रोडिंग के लिए दमदार मोटर दी गई है। इसके अलावा, एसयूवी में ऑल-वील ड्राइव और कई ड्राइविंग मोड मिलते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language