
Mahindra अपनी ऑल इलेक्ट्रिक SUV कूप XUV.e9 लॉन्च करने की तैयारी में है। महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का इंटीरियर और एक्सटीरियर डिजाइन ऑनलाइन लीक हुआ है। महिन्द्रा अगले दो साल में अपनी कई इलेक्ट्रिक गाड़ियां बाजार में उतारने की तैयारी में है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत से बाहर टेस्ट किया जा रहा है। यह XUV.e8 का अपग्रेड मॉडल होगी, जो INGLO आर्किटेक्चर पर बेस्ड होगी। इसमें दमदार बैटरी पैक लगा होगा, जिसकी वजह से 450 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है। आइए, जानते हैं महिंद्रा की अपकमिंग SUV कूप के बारे में…
Mahindra XUV.e9 के लीक हुई तस्वीरों में इसकी इंटीरियर देखी जा सकती है। यह काफी हद तक पिछले मॉडल XUV.s8 की तरह ही है। इसमें पिलर-टू-पिलर स्क्रीन मिलती है, जिसमें आप नेविगेशन और रियर कैमरा का व्यू देख सकते हैं। डैशबोर्ड के बीच में 12.3 इंच का डिस्प्ले माउंट मिल सकता है, जिसका रेजलूशन 1920 x 720 पिक्सल है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी टू-स्पोक फ्लैट बॉटम वाले स्टीरिंग के साथ आएगी। इसमें दो डायल्स मिलेंगे, जिनमें ड्राइवर मोड्स और AWD मोड शामिल हैं। इंटीरियर में इस अपकमिंग एसयूवी का गियर शिफ्ट लीवर भी देखा जा सकता है।
इस एसयूवी में ट्रेपेजॉयडियल सेंटर एयर कॉन वेंट मिलेगा। इसके अलावा इसमें क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के लिए नॉब दिया गया है। इसकी बड़ी स्क्रीन के साइड में AC वेंट्स दिए गए हैं। इस एसयूवी के संभावित फीचर्स की बात करें तो यह HUD और ऑग्मेंटेड नेविगेशन, वीकल-टू-लोड (V2L) आदि फंक्शन के साथ आता है। इसके साथ एक्सटर्नल इलेक्ट्रिकल डिवाइसेज कनेक्ट किए जा सकेंगे। यही नहीं, महिंद्रा की यह एसयूवी ऑटोनोमस ड्राइविंग फीचर के साथ भी आ सकती है।
लीक हुई तस्वीरों को देखें तो XUV.e9 के बाहरी डिजाइन को ढ़ंक दिया गया है। इसके ग्रिल वाला एरिया ही केवल ओपन है। ग्रिल के ऊपर एक फुल लेंथ की LED बैंड दी गई है। इसके अलावा इसमें हैलोजन हैडलाइट्स मिलेंगे। इसके बैक में बड़ा रियर स्पॉयलर दिया गया है। यह टेल लाइट्स और एक LED लाइट बैंड के साथ आएगी। इसके टेस्टिंग मॉडल में भी कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह ही फ्लश डोर हैंडल दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक कार में 80kWh का बैटरी पैक मिल सकता है, जो दो मोटर को एनर्जी देगा। यह इलेक्ट्रिक SUV 435 से 450 किलोमीटर का रेंज देगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language