comscore

Kinetic का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगा 104Km

Kinetic Zulu इलेक्ट्रिक स्कूटर ने भारतीय बाजार में दस्तक दे दी है। इस स्कूटर की रेंज 104 किलोमीटर है। इसमें LED डीआरएल से लेकर साइड स्टैंड सेंसर तक मिलता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 12, 2023, 09:26 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Kinetic Zulu भारतीय बाजार में आ गया है।
  • इस स्कूटर की रेंज 104 किलोमीटर है।
  • इसका मुकाबला Ola S1 X जैसे ई-स्कूटर्स से होगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Kinetic Zulu Launched: ऑटो मेकर Kinetic Green ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Zulu को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर को फंकी डिजाइन दिया गया है। इसमें LED डीआरएल और बूट लाइट मिलती है। इसके साथ ही स्कूटर में दमदार मोटर और बैटरी का सपोर्ट दिया गया है। इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Ola S1 X जैसे ई-स्कूटर्स से होगा। आइए जानते हैं जुलु स्कूटर के फीचर्स और कीमत के बारे में नीचे…

स्कूटर के फीचर्स

Kinetic Zulu स्कूटर में टेलीस्कोपिक फोर्क, ट्विन शॉक अब्सोरबर और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें 10 इंच के वील लगे हैं। स्कूटर में LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ-साथ LED डीआरएल और बड़ी स्टोरेज दी गई है। कंपनी का मानना है कि पर्सनल ट्रैवलिंग के लिए यह स्कूटर एकदम बेस्ट है।

इस स्कूटर में 2.27 kWh की लीथियम-आइन बैटरी दी गई है। यह स्कूटर फुल चार्ज में 104 किलोमीटर तक चलता है। इसमें 2.1 kW BLDC इलेक्ट्रिक मोटर लगी है। इसकी टॉप-स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसकी बैटरी आधे घंटे में 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।

अन्य स्पेक्स की बात करें, तो स्कूटर में ऑटो-कट चार्जर, साइड-स्टैंड सेंसर और बूट लाइट दी गई है। इसकी लंबाई 1,830 mm और चौड़ाई 715 mm है। इसका वीलबेस 1,360 और ग्राउंड क्लियरंस 160 mm है। इसका वजन 93 किलोग्राम है।

कितनी है नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत

Kinetic के इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 94,990 रुपये रखी गई है। इस स्कूटर को ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट Flipkart से बुक किया जा सकता है। यह स्कूटर Okinawa Praise Pro, Ola S1 X+ और Ather 450S को टक्कर देगा।

Kinetic Flex की डिटेल

Kinetic Green के पोर्टफोलियो में केवल जुलु ही नहीं Kinetic Flex स्कूटर भी है। इसकी कीमत 1,09,874 रुपये तय की गई है। इस स्कूटर को रेट्रो लुक दिया गया है। इसका ग्राउंड क्लियरंस 190 mm है। स्कूटर में एंटी-थेफ्ट अलार्म और CBS ब्रेक दिए गए हैं। इसके अलावा स्कूटर में दमदार मोटर मिलती है, जो फुल चार्ज में 120 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है। इसका वजन 100 किलोग्राम है।