Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma | Published By: Ajay Verma | Published: Mar 07, 2024, 10:15 AM (IST)
Indian FTR x RSD Super Hooligan 2024: पॉपुलर ऑटो ब्रांड इंडियन मोटरसाइकल (Indian Motorcycle) ने पूर्व रेसर व डिजाइनर Roland Sands के साथ मिलकर अपनी पॉपुलर बाइक FTR R Carbon का लिमिटेड एडिशन तैयार किया है, जिसका नाम ‘Super Hooligan’ है। इसका लुक बेहद शानदार है। इसमें बॉडी में आकर्षक का कलर का इस्तेमाल किया गया है। टॉप फीचर्स की बात करें, तो बाइक में स्टेबिलिटी, ट्रैक्शन, वीली कंट्रोल के साथ-साथ कई राइडिंग मोड दिए गए हैं। इसमें पावरफुल इंजन भी मिलता है।
Indian Motorcycle के लिमिटेड एडिशन Super Hooligan 2024 में ‘Super Hooligan’ रेस ग्राफिक्स लगे हैं। इसमें रेड कलर का भी इस्तेमाल किया गया है। इसके वील पर गोल्डन लाइन बनाई गई हैं, जो दिखने में बहुत सुंदर लगती है। इसके फ्रंट और साइड में Motorcycle Racing’s No. 1 championship का लोगो भी लगा है। साथ ही, रेसिंग टीम के स्पॉन्सर्स के भी लोगो लगे हैं। यही नहीं बाइक के रेडिएटर फ्रंट फेंडर और फोर्क पर भी क्लासिक ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं।
इस लिमिटेड एडिशन में 4 इंच का टच डिस्प्ले है, जो कंपनी निर्मित राइड कमांड सिस्टम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें तीन राइडिंग मोड रेन, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट्स दिया गया है। बाइक में ट्रैक्शन, स्टेबिलिटी, लेन सेंसिटिव ABS, वीली कंट्रोल और रियर-वील लिफ्ट का सपोर्ट मिलता है।
नई बाइक में Akrapovič मफ्लर के साथ-साथ एडजस्टेबल रियर सीट, ऑइल और रेडिएटर कैप मिलता है। इसमें एडजस्टेबल फ्रंट फोर्क, मोनोशॉक और 120mm का सस्पेंशन दिया गया है। इसमें डुअल-डिस्क Brembo कैलिपर भी है।
Super Hooligan 2024 एडिशन में 1203cc का वी-ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन है, जो 120 बीएचपी की पावर और 120NM पीक टॉर्क पैदा करता है। इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ मिलता है।
कंपनी के मुताबिक, इस लिमिटेड एडिशन के केवल 300 यूनिट्स बनाए जाएंगे, जिसमें 150 यूनिट्स की सेल केवल नॉर्थ अमेरिका में की जाएगी। बाकि के यूनिट्स भारत समेत अन्य देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इसकी कीमत भारतीय बाजार में 15 से 18 लाख रुपये के बीच रखी जाने की संभावना है। इस बाइक को अभी सिर्फ रिवील किया गया है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इसे जल्द ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।