
Hyundai Creta Facelift को दो महीने पहले पेश किया गया था। अब ऑटो कंपनी हुंडई ने इस एसयूवी के एन लाइन मॉडल की भारत में लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही कार की लॉन्च डेट की घोषणा भी कर दी है। इस महीने के अंत से क्रेटा एन लाइन वेरिएंट की बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। हाल ही में सामने आई लीक्स व रिपोर्ट्स से पता चला है कि अपकमिंग एसयूवी को छोटे-मोटे बदलाव के साथ बाजार में पेश किया जाएगा। इसमें नया इंजन मिलने की उम्मीद है।
हुंडई के मुताबिक, Hyundai Creta N Line को 11 मार्च के दिन लॉन्च किया जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत 12 से 15 लाख के बीच रखी जा सकती है। इसका मुकाबला Kia Seltos, Tata Harrier और MG Hector जैसी गाड़ियों से होगा।
स्पाई फोटोज को देखें, तो Hyundai Creta N Line के फ्रंट में पतला ग्रिल, शार्प कट्स और चौड़े एयर इनलेट्स दिए गए हैं। इसमें बुल बार भी दिया गया है। इसमें LED हेडलैंप और डीआरल मिलते हैं। इसके अलावा एसयूवी में रेड कलर के साइड स्कर्ट्स और नए डिजाइन वाले 18 इंच के व्हील हैं। अब एसयूवी के रियर पर नजर डालें, तो इसकी रूफ पर बड़ा स्पॉइलर लगा है। इसमें स्पोर्टी बंपर और डुअल एग्जॉस्ट टिप्स है। इसमें LED टेललाइट भी मिलती हैं।
हुंडई क्रेटा एन लाइन मॉडल में डुअल-टोन ग्रे ब्लैक फिनिश वाला डैशबोर्ड दिया जा सकता है, जो कि अभी क्रेटा फेसलिफ्ट में मिलता है। इसमें बड़ा इंफोटेनमेंट कंसोल और कई स्पीकर वाला साउंड सिस्टम मिल सकता है। इतना ही नहीं कार में मेटल पैडल भी मौजूद हो सकते हैं।
हुंडई ने अभी तक क्रेटा एन लाइन के फीचर्स को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि एसयूवी में कई राइडिंग मोड के साथ-साथ 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर, ADAS और कई एयर बैग्स दिए जाएंगे।
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, हुंडई क्रेटा एन लाइन में 160 एचपी पावर और 253एनएम टॉर्क पैदा करने वाला 1.5 लीटर फोर-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स मिलने की संभावना है। इसके अलावा नए मॉडल में स्पोर्टी एग्जॉस्ट और रिवाइस्ड स्टीयरिंग व्हील मिल सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language