comscore

Hyundai Creta facelift भारत में लॉन्च, शानदार लुक के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Hyundai Creta facelift से पर्दा उठा दिया गया है। इस एसयूवी में LED हेडलैंप और टेललैंप दिए गए हैं। इसमें कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 16, 2024, 03:57 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Hyundai Creta facelift लॉन्च हो गई है।
  • इस एसयूवी में LED हेडलैंप और टेललैंप दिए गए हैं।
  • इसमें कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Hyundai Creta facelift भारत में लॉन्च हो गई है। यह पेट्रोल और डीजल इंजन वेरिएंट में उपलब्ध है। इस एसयूवी में बड़ा टच सपोर्टेड इंफोटेनमेंट कंसोल मिलता है, जो 12 रीजनल भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसमें स्प्लिट LED हेडलैंप और टेललैंप दिए गए हैं। नई एसयूवी में पावरफुल इंजन के साथ कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। चलिए नीचे आर्टिकल में जानते हैं हुंडई की नई क्रेटा के फीचर्स और कीमत की डिटेल। news और पढें: दमदार फीचर्स के साथ आई Hyundai Creta N Line, देखें फोटोज

Hyundai Creta facelift का एक्सटीरियर

2024 की क्रेटा को दोबारा डिजाइन किया गया है। इस एसयूवी के फ्रंट में बड़ी ग्रिल लगाई है, जिसमें नया लाइटिंग सेटअप है। इसमें स्प्लिट हेडलैंप दिए गए हैं। साथ ही, इसमें LED डेटाइम रनिंग लैंप और लाइट बार मिलता है, जो दिखने काफी सुंदर लगता है। वहीं, नई एसयूवी के रियर में रेक्टेंगुलर शेप के LED टेललैंप मिलते हैं। इसके रियर में सिंगल लाइट बार भी मौजूद है। news और पढें: शुरू हुई Hyundai Creta N Line की प्री-बुकिंग, जानें डिटेल

कैसा है कार का इंटीरियर

Hyundai Creta फेसलिफ्ट में कॉपर व लाइटर कलर थीम के साथ नया डैशबोर्ड दिया गया है। इसमें 10.25 इंच का टच-स्क्रीन कंसोल और डिजिटल क्लस्टर मिलता है, जो तीन थीम से लैस है। इसमें ब्लाइंड-व्यू मॉनिटर दिया गया है। इसकी खूबी है कि यह इंडिकेटर एक्टिवेट होने पर स्क्रीन पर ब्लाइंड व्यू दिखाता है। इसमें क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, रियर सेक्शन में चार्जिंग के लिए USB-C चार्जिंग पोर्ट मिलता है। इसका बूट स्पेस 433 लीटर है।

फीचर्स की बात करें, तो हुंडई की नई क्रेटा में शानदार साउंड के लिए BOSE का साउंड सिस्टम दिया गया है। इसमें ई-सिम बेस्ड सेटअप मिलता है, जिससे आप अपनी कार पर नजर रख सकते हैं। इतना ही नहीं एसयूवी में 360 डिग्री कैमरा, ADAS, क्रूज कंट्रोल, इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन असिस्ट और पार्किंग सेंसर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से एसयूवी में 6 एयर बैग्स मिलते हैं।

फेसलिफ्ट का इंजन

Hyundai Creta फेसलिफ्ट में 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन दिया गया है, जो 160hp की पावर जनरेट करता है। इसमें 7-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है।

एसयूवी की कीमत

1. Hyundai Creta E – 11 लाख
2. Hyundai Creta EX – 12.18 लाख
3. Hyundai Creta S – 13.39 लाख
4. Hyundai Creta S(O) – 14.32 लाख
5. Hyundai Creta SX – 15.27 लाख
6. Hyundai Creta SX Tech – 15.95 लाख
7. Hyundai Creta SX(O) – 17.24 लाख

भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा 2024 का मुकाबला Citroen C3 Aircross और Maruti Grand Vitara जैसी गाड़ियों से होगा।