
Hero MotoCorp ने अपने अगले Maxi Scooter का टीजर जारी किया है। इस स्कूटर से EICMA 2023 में पर्दा उठेगा। EICMA 2023 का आयोजन 9 नवंबर से 12 नवंबर 2023 के बीच किया जाएगा। हीरो मोटोकॉर्प के सोशल मीडिया हैंडल पर जारी टीजर के मुताबिक, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लिक्विड कूल्ड इंजन फीचर के साथ आएगा। इस समय देश की सबसे बड़ी टू-वीलर कंपनी की लाइन-अप में केवल एक लिक्विड कूल्ड लाइन-अप Hero Karizma XMR है। हालांकि, यह अभी साफ नहीं है कि इस स्कूटर में कंपनी करिज्मा XMR लाइन-अप वाले लिक्विड कूल इंजन का इस्तेमाल करेगी या इसमें नया इंजन मिलेगा। इसके अलावा इसमें चौड़े रियर वील और स्टाइलिश हेडलाइट देखने को मिलेगी।
नए Hero Maxi Scooter का डिजाइन भारत में पहले से मौजूद स्कूटर की तरह ही है। हालांकि, इसमें यूनीक अंडरबोन फ्रेम देखने को मिलता है। साथ ही, यह भारत में आने वाला पहला स्कूटर हो सकता है, जिसमें चेचिस दिया जाएगा। इससे पहले इस स्कूटर के सामने आए फोटोज के मुताबिक, इस नए ADV स्टाइल मैक्सी स्कूटर का रियर Vida ई-स्कूटर की तरह होगा। वहीं, इसमें बड़ी विंडस्क्रीन और डुअल हैडलैम्प्स मिल सकते हैं। इसके अलावा इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिल सकता है। हीरो मोटोकॉर्प का यह स्कूटर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और 160cc के लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ आ सकता है।
View this post on Instagram
हीरो का यह स्कूटर Aprilia SR160 को टक्कर दे सकता है, जिसकी शुरुआती कीमत 1.34 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। यह स्कूटर तीन वेरिएंट्स में आता है। इसमें BS6 2.0 इंजन दिया गया है, जो 11.27 ps का पावर और 13.44 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह स्कूटर फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक के साथ आता है। इसके नए मॉडल में ट्विन हैलोजन लाइट्स की जगह LED लाइट्स मिलता है। साथ ही, इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है। इसके अलावा इसके टॉप वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language