
EICMA 2023: इलेक्ट्रिक टू-वीलर स्टार्ट-अप Ultraviolette ने यूरोप में चल रहे EICMA मोटर शो में Ultraviolette F99 इलेक्ट्रिक बाइक को पेश किया है। इस बाइक को खासतौर पर रेसिंग ट्रैक के लिए तैयार किया गया है। इसके ऐज काफी शार्प हैं। इसका डिजाइन फाइटर जेट से इंस्पायर्ड है। इस रेसिंग बाइक में स्लिक टायर दिए गए हैं। इसके अलावा, बाइक में LED हेडलाइट और पतला टेललैंप मिलता है। आइए जानते हैं F99 इलेक्ट्रिक रेसिंग बाइक की डिटेल…
Ultraviolette F99 बाइक की बॉडी में कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें एयर विंडशील्ड दी गई है, जो बाहरी हवा को मोटर तक पहुंचाने के लिए काउल डक्ट का सहारा लेती है और हवा वेन्स के जरिए बाहर निकल जाती है। साथ ही, बाइक में ‘Air-Blade’ भी मिलता है, जो बेहतर लीन प्रदान करने के लिए अपने आप लीन एंगल के हिसाब से एडजस्ट हो जाता है।
F99 बाइक में प्योर रेसिंग बाइक है। इसमें साइड-मिरर और नंबर प्लेट होल्डर नहीं दिया गया है। इसके विंगलेट काफी बढ़े हैं। इस बाइक में LED हेडलाइट और टेललाइट दी गई है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इलेक्ट्रिक बाइक के रियर में डिस्क-ब्रेक दिया गया है। इसमें पतली राइडर सीट मिलती है।
कंपनी के मुताबिक, Ultraviolette F99 सबसे फास्टेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक है। इसमें लिक्विड-कूल्ड मोटर लगी है, जो 120 बीएचपी की पावर जनरेट करती है। यह बाइक केवल 3 सेकेंड में जीरो से 100 की स्पीड पकड़ती है। इसकी टॉप स्पीड 295 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसका वजन 178 किलोग्राम है। फिलहाल, इस बाइक की बैटरी की डिटेल अभी तक नहीं मिली है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इसमें 10.3 kWh की बैटरी दी गई है।
स्टार्ट-अप का कहना है कि Ultraviolette F99 रेसिंग इलेक्ट्रिक बाइक है। इस बाइक को साल 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। इसके आने से बड़े-बड़े ब्रांड की स्पोर्ट्स बाइक को जोरदार टक्कर मिलेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language