08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Ducati लाई 30 लाख की बाइक, जबरदस्त लुक के साथ कमाल के फीचर्स

Ducati Multistrada V4 Rally भारत में लॉन्च हो गई है। डुकाटी की यह प्रीमियम बाइक हर रोड कंडीशन के लिए है। इसकी कीमत 30 लाख रुपये है। इसमें दमदार इंजन के साथ कई राइडिंग मोड्स मिलते हैं।

Published By: Harshit Harsh

Published: Oct 12, 2023, 04:41 PM IST | Updated: Oct 12, 2023, 04:40 PM IST

Ducati-Multistrada-V4-Rally

Story Highlights

  • Ducati ने अपनी नई प्रीमियम ऑफरोड बाइक भारत में लॉन्च की है।
  • इस बाइक में दमदार इंजन के साथ जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं।
  • डुकाटी की इस बाइक को दो कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं।

Ducati Multistrada V4 Rally: डुकाटी ने भारत में अपनी एक और प्रीमियम बाइक Multistrada V4 Rally लॉन्च की है। डुकाटी की यह मोटरसाइकिल खास तौर पर ऑफरोडिंग के लिए डिजाइन की गई है। इस बाइक को आप किसी भी रोड कंडीशन में चला सकेंगे। इसका लुक और डिजाइन काफी स्पोर्टी है। इसका इंजन इतना दमदार है कि 60 हजार किलोमीटर तक चलाने के बाद इसको सर्विसिंग की जरूरत पड़ती है। इस बाइक में अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और डेडिकेटेड राइडिंग मोड्स मिलते हैं।

फीचर्स

Ducati Multistrada V4 Rally में V4 Granturismo इंजन दिया गया है, जिसकी क्षमता 1158cc की है। इस बाइक का इंजन 170hp की पावर 10,000 rpm पर जेनरेट कर सकता है। इसके इंजन में 121 Nm का टॉर्क 8750 rpm पर जेनरेट हो सकता है। इस मोटरसाइकिल में डेडिकेटेड इंजन मोड्स- एंडूरो राइडिंग मोड, ऑफ-रोड पावर मोड, लिमिट इंजन पावर मोड मिलते हैं। लिमिट पावर मोड में इसके इंजन के पावर को 114 hp तक सीमित किया जा सकता है, जो इमिशन को कम करता है।

इस मोटरसाइकिल में 60,000 किलोमीटर का वॉल्व क्लियरेंस इंटरवल मिलता है। वहीं, इसका ऑयल 15,000 किलोमीटर चलाने के बाद बदला जा सकता है। Ducati ने इसमें कई सारे इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम दिए हैं, जो इसकी एडवांस सेफ्टी, कंफर्ट और परफॉर्मेंस का बैलेंस बनाता है। Multistrada V4 Rally में 30 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है, जिसे फुल कराने पर लंबा सफर तय किया जा सकता है।

राइडिंग कंफर्ट

राइडर को कंफर्ट देने के लिए इसके फ्रंट विंडस्क्रीन को रीडिजाइन किया गया है। इसे स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले 40mm लंबा और 20mm चौड़ा बनाया गया है। इसके अलावा इसमें लगेज माउंटिंग प्वाइंट्स को भी रीडिजाइन किया गया है, ताकि पीछे बैठने वाले पिलीयन राइडर को अच्छा लैगरूम मिल सके।

इस मोटरसाइकिल का वजन 260 किलोग्राम है और इसमें एडजस्टेबल सीट हाइट्स मिलती है, जिसकी रेंज 805mm से 905mm तक है। इसके दोनों एंड पर सस्पेंशन लेवल को बढ़ाया गया है। इसके फ्रंट में 170mm का और बैक में 180mm का सस्पेंशन मिलता है।

TRENDING NOW

कितनी है कीमत?

Ducati Multistrada V4 Rally को दो कलर ऑप्शन- रेड और ब्लैक में खरीद सकते हैं। इसके रेड कलर ऑप्शन की एक्स शोरूम (दिल्ली) कीमत 29.72 लाख रुपये है। वहीं, इसके ब्लैक स्कीम वेरिएंट की एक्स शोरूम (दिल्ली) कीमत 30.02 लाख रुपये है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language