
BMW R 1300 GS एडवेंचर टूरिंग बाइक से पर्दा उठ गया है। इस बाइक को स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसमें एक्स आकार की एलईडी हेडलाइट मिलती है। इसका वजन मौजूदा वर्जन से 12 किलो कम है। राइडर की सुविधा के लिए बाइक में तीन राइडिंग मोड के साथ-साथ लेन चेंज वॉर्निंग और एक्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, BMW की नई बाइक में ऑटो-हाइट सस्पेंशन दिया गया है। इसकी खूबी है कि यह आसपास की स्थिति को मॉनिटर करके बाइक की हाइट को एडजस्ट कर देता है।
बीएमडब्ल्यू की नई बाइक का डिजाइन शानदार है। यह बाइक पहले के मुकाबले ज्यादा मॉडर्न नजर आती है। इसका बॉडीफ्रेम काफी स्लीक है और वजन भी काफी हल्का है। फीचर की बात करें, तो बाइक में एलईडी हेडलाइट लगी है। इसमें 19 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसके अलावा, बाइक में रेन, राइड, इको और Enduro राइडिंग मोड मिलते हैं। बाइक TFT कलर कंसोल लैस है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है।
राइडर की सुरक्षा के लिए बाइक में एक्टिव क्रूज कंट्रोल, Front Collision Warning (FCW) और लेन चेंज वॉर्निंग फीचर दिया गया है। इस बाइक में इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन मिलता है, जो DSA यानी Dynamic Suspension Adjustment सिस्टम को सपोर्ट करता है। यह सुविधा रोड की कंडीशन के हिसाब से सस्पेंशन को एडजस्ट करती है।
BMW R 1300 GS बाइक में 1300cc का ट्विट इंजन दिया गया है, जो 7,750 rpm पर 145 hp की ताकत और 149 NM पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
BMW ने अभी इस बाइक को ग्लोबली अनवील किया है। इसकी कीमत और उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। उम्मीद है कि कंपनी इस बाइक को भारत में अगले साल की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। इसकी कीमत भारतीय बाजार में मौजूदा वेरिएंट के आसपास रखी जा सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language