
BMW ने अपनी दो नई बाइक्स को रिवील किया है। इनका नाम R 12 और R 12 nineT है। इन दोनों बाइक्स को रेट्रो लुक दिया गया है। अब प्रमुख फीचर की बात करें, तो नई बाइक्स में दमदार इंजन मिलता है। इसके अलावा, बाइक्स में पावरफुल ब्रेक से लेकर कई राइडिंग मोड तक मिलते हैं। इन दोनों बाइक का मुकाबला ग्लोबल मार्केट में KTM, Benelli, Suzuki और Royal Enfield जैसे ब्रांड की बाइक्स से होगा।
बीएमडब्ल्यू ने BMW R 12 बाइक में 1,170cc का एयर कूल्ड इंजन दिया है। यह 6,500rpm पर 95hp की पावर और 6,000rpm पर 110Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें नॉन-एडजस्टेबल फॉर्क मिलता है। बाइक के फ्रंट में 19 इंच का रिम दिया गया है, जबकि रियर में 16 इंच का रिम मौजूद है। इसके फ्रंट टायर का साइज 100/90-19 और रियर 150/80-16 है।
BMW R 12 में बेहतर ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 310mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, रियर में 265mm का डिस्क ब्रेक मिलता है, जिसके साथ 2-पिस्टन कैलिपर लगे हैं। इसके अलावा, बाइक में ABS के साथ-साथ क्रूज कंट्रोल और रॉल एंड रॉक राइड मोड दिए गए हैं।
BMW R 12 nineT बाइक R nineT का अपडेटेड वर्जन है। इस बाइक का इंजन 109hp की पावर पैदा करता है। हालांकि, पीक टॉर्क को कम कर 115Nm टॉर्क किया गया है। इसमें 16 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। मजबूत ब्रेकिंग के लिए बाइक में 310mm के डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। साथ ही, बाइक में फुली एडजस्टेबल यूएसडी फॉर्क, ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल भी है।
बेहतर राइडिंग के लिए बाइक में Rain, Road और Dynamic मोड मिलते हैं। इसका वजन 220 किलोग्राम है।
ऑटो कंपनी BMW ने अभी तक आर 12 और आर 12 नाइन टी की ऑफिशियल लॉन्चिंग और कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो दोनों बाइक को ग्लोबल मार्केट में नए साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। इनकी कीमत भी प्रीमियम रेंज में होगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language