
BMW i7 M70 xDrive launched: BMW India ने एडवांस फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक सेडान BMW i7 M70 xDrive को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस कार को प्रीमियम लुक दिया गया है। इस सेडान में LED डीआरएल के साथ LED हेडलैंप लगे हैं। इसमें बड़ा इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है, जो टच सपोर्ट के साथ आता है। इसमें जेस्चर, क्लाइमेट कंट्रोल से लेकर वायरलेस चार्जर मिलता है। इतना ही नहीं प्रीमियम सेडान में पावरफुल मोटर मिलती है। आइए खबर में जानते हैं बीएमडब्ल्यू की नई कार की डिटेल।
BMW i7 M70 xDrive के इंटीरियर को प्रीमियम फिनिश दी गई है। इस सेडान में शानदार ग्रिल के साथ-साथ LED स्प्लिट हेडलाइट, स्लीक टेललैंप, डीआरएल और फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल दिए गए हैं। इसको डुअल-टोन फिनिश मिली है। इसके अलावा, कार में फ्रंट साइड पैनल, ORVMs, रियर स्पॉइलर और 21 इंच के ऑलय-वील मिलते हैं।
कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक सेडान में 31.3 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ रियर में 5.5 इंच का टच सपोर्टेड कंट्रोल पैनल दिया गया है। इसमें मल्टी-जोन क्लाइमेट, जेस्चर कंट्रोल, वायरलेस चार्जर और 36 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम भी है।
BMW i7 M70 xDrive इलेक्ट्रिक सेडान में 101.7 kWh की बैटरी दी गी है। इसकी मोटर 650 bhp पावर और 1,015 Nm टॉर्क पैदा करती है। कंपनी का दावा है कि यह कार 3 सेकेंड में जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है। इसको 195 kW DC फास्ट चार्जर से 34 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसकी टॉप-स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह फुल चार्ज में 560 किलोमीटर तक चलती है।
कंपनी ने इस सेडान में की कीमत 2.50 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) रखी है। इस कार को आप कंपनी के ऑफिशियल स्टोर पर जाकर बुक कर सकते हैं। इससे पहले कंपनी ने सितंबर में BMW iX1 इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया था। इस एसयूवी में 10.25 इंच का राइडर डिस्प्ले और 10.7 इंच का टचस्क्रीन पैनल दिया गया है।
इसमें 12 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, मसाज फंक्शन, क्लाइटमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस चार्जिंग दी गई है। यह एसयूवी 5 सेकेंड में 100 की रफ्तार पकड़ती है। इसकी टॉप स्पीड 180 kmph है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 6.90 लाख रुपये रखी गई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language