comscore
18 Sep, 2023 | Monday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

Audi Q5 लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर

Audi Q5 limited edition: Audi Q5 का लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च हो गया है। इस एसयूवी में बड़ा इंफोटेंमेंट डिस्प्ले मौजूद है। इसके अलावा, एसयूवी में सनरूफ के साथ TFSI इंजन दिया गया है।

Edited By: Ajay Verma

Published: Sep 18, 2023, 01:04 PM IST

audi
audi

Story Highlights

  • Audi Q5 लिमिटेड एडिशन भारत में हुआ लॉन्च।
  • इस एसयूवी में ग्लास का सनरूफ दिया गया है।
  • नए एडिशन की कीमत 69,72,000 रुपये है।

Audi Q5 का लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च हो गया है। इस एसयूवी में 2.0 लीटर का TFSI इंजन दिया गया है। इसमें एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट करने वाला इंफोटेंमेंट मल्टीमीडिया डिस्प्ले मिलता है, जिसका साइज 10.09 इंच है। इसमें LED हेडलाइट्स हैं। इसके अलावा, एसयूवी में एंबियंट लाइट मिलती है, जिन्हें राइडर अपने हिसाब से कस्टामाइज कर सकता है। आइए नीचे ऑडी क्यू5 लिमिटेड एडिशन के फीचर और कीमत के बारे में जानते हैं…

Audi India ने Audi Q5 लिमिटेड एडिशन को केवल Mythos Black exterior कलर में पेश किया है। इसकी ऑडी रिंग्स का कलर भी ब्लैक है। इसके फ्रंट में सिंगलफ्रेम ग्रिल लगी है। इसमें LED हेडलैंप मिलते हैं, जो एनर्जी एफिशिएंट हैं। इसमें ग्लास सनरूफ भी है।

लिमिटेड एडिशन का इंटीरियर

कंपनी ने लिमिटेड एडिशन की सीट में लेदर का इस्तेमाल किया है। इसमें 10.09 इंच का इंफोटेंमेंट मल्टीमीडिया डिस्प्ले है। इसमें टच के साथ हैप्टिक फीडबैक दिया गया है। इस डिस्प्ले में वॉइस कंट्रोल, एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, एसयूवी में 19 स्पीकर वाला B&O प्रीमियम साउंड सिस्टम भी है, जो 3D साउंड इफेक्ट से लैस है।

8 एयर-बैग से है लैस

सुरक्षा के लिहाज से ऑडी क्यू5 के लिमिटेड एडिशन में 8 एयर-बैग दिए गए हैं। इसमें पार्किंग सेंसर्स और वायरलेस चर्जिंग मिलती है। साथ ही, एसयूवी में Ambient लाइट दी गई है।

इंजन डिटेल

Audi Q5 लिमिटेड एडिशन में 2.0 लीटर का TFSI इंजन है, जो 265hp पावर और 370Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह कार केवल 6.1 सेकेंड में जीरो से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ती है। इसकी टॉप स्पीड 240 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें 4-वील ड्राइव सिस्टम के साथ-साथ dynamic, individual, auto, efficiency और off-road जैसे राइडिंग मोड मिलते हैं। इसके अलावा, लिमिटेड एडिशन में एडेप्टिव सस्पेंशन और डैमपिंग कंट्रोल दिया गया है।

कितनी है कीमत

Audi Q5 लिमिटेड एडिशन का एक्स-शोरूम प्राइस 69,72,000 रुपये है। इस एसयूवी को आज से बुक किया जा सकता है। इससे पहले कंपनी ने Audi Q8 e-tron इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया था। इसकी शुरुआती कीमत 1,13,70,000 रुपये है। यह कार फुल चार्ज में 600 किलोमीटर तक चलती है।

Author Name | Ajay Verma

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language