25 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Aprilia RS 457 बाइक 8 दिसंबर को होगी भारत में लॉन्च, कीमत लीक

Aprilia RS 457 की भारतीय कीमत से पर्दा उठने वाला है। इस हफ्ते कंपनी बाइक को ऑफिशियल भारत में लॉन्च कर देगी।

Published By: Mona Dixit

Published: Dec 05, 2023, 01:50 PM IST

Aprilia RS 457

Story Highlights

  • Aprilia RS 457 कीमत 4 लाख रुपये से कम होगी।
  • इसे सितंबर में पेश किया गया था।
  • 8 दिसंबर को इसकी भारतीय कीमत से पर्दा उठने वाला है।

Aprilia RS 457 का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इसे सबसे पहले सितंबर, 2023 में Indian MotoGP राउंड के दौरान पेश किया गया था। अब बाइक भारत में लॉन्चिंग के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी जल्द इसकी भारतीय कीमत से पर्दा उठाने वाली है। अपकमिंग India Bike Week में इस बाइक की कीमत का खुलासा हो जाएगा। हालांकि, ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही कीमत लीक रिपोर्ट में सामने आ गई है। कंपनी इसे प्रीमियम कीमत के साथ पेश करेगी। आइये, इसकी कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए आगे पढ़ें।

Aprilia RS 457 Price in India

कुछ हफ्ते पहले आई एक रिपोर्ट से पता चला था कि पियाजियो, अप्रिलिया आरएस 457 को प्रीमियम कीमत में लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी इस अपकमिंग बाइक को 4 लाख रुपये से कम की कीमत में लॉन्च कर सकती है। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले India Bike Week में कंपनी 8 दिसंबर, 2023 को Aprilia RS 457 की कीमत का खुलासा कर देगी।

इन बाइक्स को देगी कड़ी टक्कर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Aprilia RS 457 पहली मोटरसाइकिल है, जिसे पियाजियो द्वारा भारत में अपने बारामती प्लांट में स्थानीय रूप से निर्मित किया जाएगा। यह एक ऐसा प्रोडक्ट है, जिसे यहां से एक्सपोर्ट भी किया जाएगा। इसका मुकाबला KTM RC 390 और यामाहा R3 से होगा, जिन्हें भी दिसंबर में भारत में लॉन्च किया जाएगा।

बाइक में मिलते हैं ये दमदार फीचर्स

अप्रिलिया एल्युमीनियम चेसिस के साथ आने वाली अपनी कैरेगरी की एकमात्र बाइक है और इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल और राइडिंग मोड जैसे इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग असिस्ट भी मिलते हैं। इसका इंजन 48hp की पावर जनरेट करता है। बाइक को नई ट्विन-सिलेंडर मोटर के साथ लाया जाएगा। यह बाइक सेगमेंट में सबसे पावरउफुल होगी और इसका वजन 175 किलोग्राम है।

TRENDING NOW

कितनी हो सकती है कीमत?

कीमत की बात करें तो अप्रिलिया आरएस 457 की कीमत केटीएम आरसी की कीमत 390 (3.18 लाख रुपये) और यामाहा की कीमत (4 लाख-4.5 लाख रुपये) के बीच और कावासाकी निंजा 400 (5.24 लाख रुपये) से काफी कम होगी। हालांकि, सटीक दाम तो 8 दिसंबर को लॉन्चिंग के दौरान ही पता चलेंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language