comscore

Volkswagen Taigun GT Edge Trail Edition लॉन्च कल, होंगे ये बड़े बदलाव

Volkswagen Taigun GT Edge Trail Edition को कल भारत में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग से पहले ही इसके कई खास फीचर्स का खुलासा हो गया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Nov 01, 2023, 11:43 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Volkswagen Taigun GT Edge Trail Edition में एलॉय व्हील मिलेंगे।
  • कार के इंटीरियर में भी कई बड़े बदलाव हुए हैं।
  • भारत में कार कल यानी 2 नवंबर को लॉन्च होगी।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Volkswagen Taigun GT Edge Trail Edition कल यानी 2 नवंबर, 2023 को भारत में लॉन्च होने वाली है। ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी की रिफ्रेश अपकमिंग MQB SUV की कई डिटेल सामने आ गई हैं। इसके नाम से ही पता चल रहा है कि Taigun का यह नया एडिशन रग्ड लुक में आने वाला है। इसमें एलॉय व्हील जैसे कई शानदार फीचर्स मिल रहे हैं। इंटीरियर में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे। आइये, Volkswagen की अपकमिंग कार की डिटेल के लिए आगे पढ़ते हैं। news और पढें: Volkswagen Virtus 1.0L AT: खरीदनें से पहले जानें खूबियां और खामियां

Volkswagen Taigun GT Edge Trail Edition Design

नया जीटी एज ट्रेल एडिशन फंक्शनल रूफ रेल के साथ रग्ड लुक में आ रही है। इस अपकमिंग कार में ब्लैक-आउट 17 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं। कलर ऑप्शन की बात करें तो अपकमिंग ट्रेल एडिशन कार्बन स्टील ग्रे मैट और डीप ब्लैक पर्ल एक्सटीरियर पेंट में लॉन्च की जाएगी। news और पढें: Volkswagen Taigun का नया एडिशन लॉन्च, जानें कीमत

इंटीरियर में होंगे ये बदलाव

नई कार के इंटीरियर की बात करें तो इस नए एडिशन में कंपनी कुछ कॉस्मेटिक बदलाव करेगी। इसमें रेड कलर की सिलाई के साथ ब्लैक लेदर की सीट मिल रही हैं। इसके अलावा, स्टेंडर्ड वेरिएंट से खुद को अलग करने के लिए जीटी एज ट्रेल एडिशन में सीटों पर उभरा हुआ ‘ट्रेल’, रेड एबिएंट लाइटिंग और एल्यूमीनियम पैडल मिलेंगे।

केबिन में मिलेंगे फीचर्स

फीचर की बात करें तो Volkswagen Taigun के स्पेशल एडिशन में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिल रहे हैं। इसके अलावा, कार ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें और एक इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ आएगी।

कार का इंजन है दमदार

Volkswagen Taigun GT Edge Trail Edition के इंजन में कोई बदलाव नहीं है। इसमें अन्य एडिशन की तरह 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह 148hp का अधिकतम पावर और 250Nm का टॉर्क देता है। इसमें इंजन के साथ छह स्पीड मैनुअल और साच स्पीड डुअल क्लच गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। Volkswagen Taigun GT Edge Trail Edition की भारतीय कीमत का खुलासा कल यानी 2 नवंबर, 2023 को हो जाएगा। लॉन्चिंग के दौरान ही इसके सभी फीचर्स भी पता चलेंगे। इसके लिए लोगों को कल तक का इंतजार करना होगा।