Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 03, 2023, 12:55 PM (IST)
X (Twitter) में अब तक कई बड़े बदलाव हो चुके हैं। इस प्लेटफॉर्म में ऑडियो और वीडियो कॉल फीचर जुड़ने वाला है। इसके साथ ही अब ट्विटर में वीडियो गेम स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलने वाली है। इससे Twitch और YouTube जैसे प्लेटफॉर्म को कड़ी टक्कर मिलेगी। इस फीचर की जानकारी कंपनी के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने खुद लाइव-स्ट्रीम आयोजित कर दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी एलन मस्क ने बीते रविवार को डियाब्लो IV डंगऑन गेम की प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम की थी। और पढें: Vivo X Fold5 5G यहां 12000 रुपये हुआ सस्ता, हाथ से न जाने दें धमाकेदार डिस्काउंट डील
एलन मस्क ने आज यानी 3 अक्टूबर को करीब 40 मिनट तक गेम की लाइव स्ट्रीमिंग की, जिसे हजारों एक्स यूजर्स ने देखा। इस दौरान उन्होंने ट्वीट कर वॉइस फ्रीक्वेंसी को लेकर शिकायत की। वहीं, मस्क ने भी स्वीकार किया कि अभी स्ट्रीमिंग फीचर में कई खामियां हैं। इसे जल्द ही ठीक किया जाएगा। और पढें: Tesla के मालिक Elon Musk का ऐलान, 2027 से बेचेंगे एडवांस टेक वाले Humanoid Robot
एलन मस्क ने इससे पहले अपने गेमिंग अकाउंट @cyb3rgam3r420 से प्लेटफॉर्म पर 52 मिनट तक गेम की लाइव स्ट्रीमिंग की थी। इस पर यूजर्स ने ‘RIP Twitch and YouTube’ लिखकर ट्वीट किया। कईओं ने ‘You’re the best gamer I’ve ever seen’ भी ट्वीट किया।
Just a quick test of X video game streaming https://t.co/5NCsDczpT4
— Gamer (@cyb3rgam3r420) October 2, 2023
ट्विटर का गेम स्ट्रीमिंग फीचर केवल सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स के लिए अवेलेबल होगा। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस सुविधा को जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
बता दें कि ट्विटर ने पिछले महीने सितंबर में सरकारी आईडी से वेरिफिकेशन करने के प्रोसेस को लागू किया था। अब इजराइल के यूजर्स अपनी सरकारी आईडी के जरिए अपना अकाउंट वेरिफाई कर सकते हैं।
इसमें केवल 5 मिनट का समय लगता है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस वेरिफिकेशन फीचर को अन्य देशों में रोलआउट किया जाएगा। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।