comscore

X(Twitter) ने बढ़ाई डायरेक्ट मैसेज ग्रुप लिमिट, 150 की जगह जोड़ सकेंगे इतने पार्टिसिपेंट्स

X(Twitter) ने डायरेक्ट मैसेज ग्रुप की सीमा को बढ़ा दिया है। अब यूजर्स 150 की जगह 200 पार्टिसिपेंट्स को इसमें जोड़ सकते हैं। इससे पहले कंपनी ने न्यूज आर्टिकल से हेडलाइन हटाने का संकेत दिया था।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 23, 2023, 08:07 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • X(Twitter) ने डायरेक्ट मैसेज ग्रुप की संख्या बढ़ा दी है।
  • अब यूजर इसमें 200 पार्टिसिपेंट्स को ऐड कर सकते हैं।
  • इससे पहले कंपनी ने न्यूज आर्टिकल से हेडलाइन हटाने का संकेत दिया था।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

X(Twitter) में इस महीने की शुरुआत में लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग फीचर को जोड़ा गया था। अब कंपनी ने डायरेक्ट मैसेज ग्रुप की लिमिट को बढ़ा दिया है। इस अपडेशन के बाद यूजर्स डायरेक्ट मैसेज ग्रुप में 150 की जगह 200 पार्टिसिपेंट्स को जोड़ सकेंगे। इसकी जानकारी कंपनी के प्रोडक्ट इंजीनियर Enrique ने पोस्ट कर साझा की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि DM ग्रुप साइज को बढ़ा दिया गया है। अगले हफ्ते DM में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। इसके लिए एक्टिव रहें। इस अपडेट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स के मालिक Elon Musk ने कहा कि क्या इसकी भी कोई लिमिट होनी चाहिए। news और पढें: Asus ROG Xbox Ally X और ROG Xbox Ally की सेल हुई लाइव, जानिए कीमत और फीचर्स

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

डीएम लिमिट बढ़ने पर यूजर्स ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने कहा कि मुझे यह जानकर अच्छा लगेगा कि कौन इतने लोगों के साथ ग्रुप बनाएगा। दूसरे ने कहा कि यह शानदार सुविधा है, मगर पहले मुझे इसकी टेस्टिंग करने के लिए इतने सारे दोस्तों को ऐड करना होगा।

न्यूज से गायब होगी हेडलाइन

ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म पर शेयर होने वाले न्यूज आर्टिकल से हेडलाइन हटाने की योजना बना रहा है। माना जा रहा है कि कंपनी के इस कदम से यूजर्स एक्स पर हर टॉपिक से जुड़े पोस्ट देख पाएंगे। इसके अलावा, clickbait वाले आर्टिकल की संख्या को भी कम किया जा सकेगा।

वहीं, इस संबंध में एलन मस्क ने कहा कि यदि आप पत्रकार हैं, तो आप इस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर अपनी खबर पोस्ट के रूप में शेयर कर सकते हैं। इससे आप कमाई कर सकेंगे।

X Pro यूज करने के लिए देना होगा चार्ज

याद दिला दें कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने इस महीने X Pro (ट्वीटडैक) इस्तेमाल करने के लिए चार्ज वसूलना शुरू किया था। इसके लिए यूजर्स को सब्सक्रिप्शन पैक लेना होगा। पहले यूजर्स ट्वीटडैक का उपयोग मुफ्त में करते थे।

पिछले महीने बदली पहचान

दिग्गज सोशल मीडिया ऐप एक्स ऊर्फ ट्विटर ने जुलाई के आखिर में ब्लू बर्ड लोगो को बदलकर X कर दिया था। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म के डोमेन और नाम को भी बदला गया।