
X(Twitter) में इस महीने की शुरुआत में लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग फीचर को जोड़ा गया था। अब कंपनी ने डायरेक्ट मैसेज ग्रुप की लिमिट को बढ़ा दिया है। इस अपडेशन के बाद यूजर्स डायरेक्ट मैसेज ग्रुप में 150 की जगह 200 पार्टिसिपेंट्स को जोड़ सकेंगे। इसकी जानकारी कंपनी के प्रोडक्ट इंजीनियर Enrique ने पोस्ट कर साझा की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि DM ग्रुप साइज को बढ़ा दिया गया है। अगले हफ्ते DM में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। इसके लिए एक्टिव रहें। इस अपडेट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स के मालिक Elon Musk ने कहा कि क्या इसकी भी कोई लिमिट होनी चाहिए।
Max DM group size has been increased from 150 to 200. And a cool improvement coming to DMs as well next week so keep your eyes peeled 👀
512GB स्टोरेज, AMOLED स्क्रीन और 6000mAh बैटरी वाला VIVO X Fold5 कम दाम में होगा आपका, मिल रहा 15000 का Discountयहां भी पढ़ें— Enrique (@enriquebrgn) August 21, 2023
Should there even be a limit?
— Elon Musk (@elonmusk) August 22, 2023
डीएम लिमिट बढ़ने पर यूजर्स ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने कहा कि मुझे यह जानकर अच्छा लगेगा कि कौन इतने लोगों के साथ ग्रुप बनाएगा। दूसरे ने कहा कि यह शानदार सुविधा है, मगर पहले मुझे इसकी टेस्टिंग करने के लिए इतने सारे दोस्तों को ऐड करना होगा।
ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म पर शेयर होने वाले न्यूज आर्टिकल से हेडलाइन हटाने की योजना बना रहा है। माना जा रहा है कि कंपनी के इस कदम से यूजर्स एक्स पर हर टॉपिक से जुड़े पोस्ट देख पाएंगे। इसके अलावा, clickbait वाले आर्टिकल की संख्या को भी कम किया जा सकेगा।
वहीं, इस संबंध में एलन मस्क ने कहा कि यदि आप पत्रकार हैं, तो आप इस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर अपनी खबर पोस्ट के रूप में शेयर कर सकते हैं। इससे आप कमाई कर सकेंगे।
याद दिला दें कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने इस महीने X Pro (ट्वीटडैक) इस्तेमाल करने के लिए चार्ज वसूलना शुरू किया था। इसके लिए यूजर्स को सब्सक्रिप्शन पैक लेना होगा। पहले यूजर्स ट्वीटडैक का उपयोग मुफ्त में करते थे।
दिग्गज सोशल मीडिया ऐप एक्स ऊर्फ ट्विटर ने जुलाई के आखिर में ब्लू बर्ड लोगो को बदलकर X कर दिया था। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म के डोमेन और नाम को भी बदला गया।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language