Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 08, 2023, 05:14 PM (IST)
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (Twitter) अपने यूजर्स के लिए जल्द नया फीचर लाने वाला है। इस नई सुविधा की मदद से यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर वो पोस्ट देखने को मिलेंगे, जिन्हें हाल ही में शेयर किया गया और सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। इसकी जानकारी एक्स की डिजाइनर Andrea Conway ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर साझा की है। बता दें कि इससे पहले एक्स ने लाइव वीडियो स्ट्रीम फीचर को पेश किया था। और पढें: Red Dead Redemption और Undead Nightmare अब Android और iOS पर उपलब्ध, जानिए गेम की कहानी
एक्स की डिजाइनर Andrea Conway अपने ऑफिशियल अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें लेटेस्ट फीचर का देखा जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि सॉर्ट पोस्ट फीचर को जोड़ा जा रहा है। और पढें: 50MP कैमरा और 6000mAH बैटरी वाले Vivo X Fold5 5G पर 12000 का Discount, मिल रहा गजब Offer
इस फीचर की मदद से यूजर्स ‘Most Liked’, ‘Most Engaged’ और ‘Most Recent’ में से किसी एक ऑप्शन को चुन सकेंगे। इसके बाद उन्हें उस ही कैटेगरी के पोस्ट देखने को मिलेंगे।
adding the ability to sort posts on profiles pic.twitter.com/tQh4T1t7e1
— Andrea Conway (@ehikian) August 7, 2023
एंड्रिया कॉनवे ने अभी तक फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में इस फीचर को एक्स प्रीमियम सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।
X ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म पर लाइव वीडियो स्ट्रीम फीचर को जोड़ा है। इस सुविधा के जरिए लाइव स्ट्रीमिंग की जा सकती है। एलन मस्क ने लाइव स्ट्रीम कर इस फीचर की जानकारी दी। इस स्ट्रीम को 6 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा। फिलहाल, इस फीचर को अभी यूजर्स के लिए रोलआउट नहीं किया गया है। उम्मीद है कि वीडियो स्ट्रीमिंग फीचर को जल्द ही ब्लू-टिक वाले यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
इससे पहले कंपनी ने यूजर्स को वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान की थी। इस फीचर की मदद से यूजर्स प्लेटफॉर्म पर मौजूद वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें पहले वीडियो अपलोड करने वाले यूजर से परमिशन लेनी होगी।
वीडियो डाउनलोड फीचर रिलीज करने से पहले एक्स ने अपने प्रीमियम यूजर्स के लिए ब्लू टिक छिपाने की सुविधा पेश की थी। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने ऑफिशियल ब्लू टिक को छिपा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन को 900 रुपये प्रति माह के चार्ज पर लिया जा सकता है। इस सब्सक्रिप्शन को 9,500 रुपये खर्च करके साल भर के लिए भी खरीदा जा सकता है।
एक्स (ट्विटर) ने पिछले महीने रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम को शुरू किया था, जिसके तहत अब वेरिफाइड क्रिएटर्स को विज्ञापन के बदले रेवेन्यू यानी प्रॉफिट मिलना शुरू हो गया है। हालांकि, रेवेन्यू पाने के लिए तीन महीने के भीतर पोस्ट पर कम से कम 15 मिलियन इंप्रेशन होने चाहिए और 500 फॉलोअर्स होने चाहिए।