18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

X (Twitter) में जल्द आएगा नया फीचर, देखने को मिलेंगे सबसे ज्यादा पसंद किए गए ट्वीट

X (Twitter) के प्लेटफॉर्म पर जल्द नया फीचर जुड़ने वाला है। इसकी मदद से यूजर वो पोस्ट देख पाएंगे, जिन्हें हाल ही में शेयर किया गया है और जिन्हें सबसे ज्यादा लाइक मिले हैं। फिलहाल, इस सुविधा की लॉन्चिंग के बारे में कोई अपडेट नहीं मिला है।

Published By: Ajay Verma

Published: Aug 08, 2023, 05:14 PM IST

X

Story Highlights

  • X (Twitter) अपने यूजर्स के लिए नया फीचर लाने वाला है।
  • इस फीचर से यूजर सबसे ज्यादा पसंद किए गए और लेटेस्ट पोस्ट को देख पाएंगे।
  • इससे पहले वीडियो स्ट्रीमिंग फीचर को लॉन्च करने की घोषणा की गई थी।

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (Twitter) अपने यूजर्स के लिए जल्द नया फीचर लाने वाला है। इस नई सुविधा की मदद से यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर वो पोस्ट देखने को मिलेंगे, जिन्हें हाल ही में शेयर किया गया और सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। इसकी जानकारी एक्स की डिजाइनर Andrea Conway ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर साझा की है। बता दें कि इससे पहले एक्स ने लाइव वीडियो स्ट्रीम फीचर को पेश किया था।

एक्स की डिजाइनर Andrea Conway अपने ऑफिशियल अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें लेटेस्ट फीचर का देखा जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि सॉर्ट पोस्ट फीचर को जोड़ा जा रहा है।

इस फीचर की मदद से यूजर्स ‘Most Liked’, ‘Most Engaged’ और ‘Most Recent’ में से किसी एक ऑप्शन को चुन सकेंगे। इसके बाद उन्हें उस ही कैटेगरी के पोस्ट देखने को मिलेंगे।

कब रोलआउट होगा फीचर

एंड्रिया कॉनवे ने अभी तक फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में इस फीचर को एक्स प्रीमियम सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।

लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग फीचर

X ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म पर लाइव वीडियो स्ट्रीम फीचर को जोड़ा है। इस सुविधा के जरिए लाइव स्ट्रीमिंग की जा सकती है। एलन मस्क ने लाइव स्ट्रीम कर इस फीचर की जानकारी दी। इस स्ट्रीम को 6 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा। फिलहाल, इस फीचर को अभी यूजर्स के लिए रोलआउट नहीं किया गया है। उम्मीद है कि वीडियो स्ट्रीमिंग फीचर को जल्द ही ब्लू-टिक वाले यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

इससे पहले कंपनी ने यूजर्स को वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान की थी। इस फीचर की मदद से यूजर्स प्लेटफॉर्म पर मौजूद वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें पहले वीडियो अपलोड करने वाले यूजर से परमिशन लेनी होगी।

ब्लू टिक कर सकेंगे हाइड

वीडियो डाउनलोड फीचर रिलीज करने से पहले एक्स ने अपने प्रीमियम यूजर्स के लिए ब्लू टिक छिपाने की सुविधा पेश की थी। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने ऑफिशियल ब्लू टिक को छिपा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन को 900 रुपये प्रति माह के चार्ज पर लिया जा सकता है। इस सब्सक्रिप्शन को 9,500 रुपये खर्च करके साल भर के लिए भी खरीदा जा सकता है।

TRENDING NOW

पिछले महीने शुरू हुआ रेवेन्यू प्रोग्राम

एक्स (ट्विटर) ने पिछले महीने रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम को शुरू किया था, जिसके तहत अब वेरिफाइड क्रिएटर्स को विज्ञापन के बदले रेवेन्यू यानी प्रॉफिट मिलना शुरू हो गया है। हालांकि, रेवेन्यू पाने के लिए तीन महीने के भीतर पोस्ट पर कम से कम 15 मिलियन इंप्रेशन होने चाहिए और 500 फॉलोअर्स होने चाहिए।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language