Published By: Mona Dixit | Published: May 22, 2023, 11:02 AM (IST)
WhatsApp में आगे आने वाले समय में यूजर्स को कई नए फीचर्स मिलने वाले हैं। कंपनी ने बीटा टेस्टर्स के लिए भी कई नए फीचर्स रोल आउट कर दिए हैं। अब लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को ऐप में ही स्टिकर क्रिएट करने की सुविधा देगा। इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ जारी किया जाएगा। व्हाट्सऐप यूजर्स के बीच स्टिकर्स काफी लोकप्रिय होते हैं। स्टिकर व्हाट्सऐप चैट को मजेदार बनाते हैं। आइये, व्हाट्सऐप के इस नए फीचर के बारे में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: WhatsApp प्रोफाइल में लगा पाएंगे अपने पसंद की बैकग्राउंड इमेज, आ रहा खास फीचर
Meta के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Sticker Maker Tool लेकर आ रहा है। व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर्स पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने इस नए फीचर्स की जानकारी दी है। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी Sticker Maker Tool डेवलप कर रही है। इसकी मदद से यूजर्स लाइब्रेरी में मौजूद फोटो से आसानी से स्टिकर क्रिएट कर पाएंगे। और पढें: WhatsApp में एक साथ आए तीन शानदार फीचर, ग्रुप चैट करने में आएगा बहुत मजा
WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, TestFlight ऐप पर मौजूद iOS 23.10.0.74 अपडेट के लिए WhatsApp beta से पता चला है कि कंपनी स्टिकर क्रिएट टूल को बेहतर बनाने पर काम कर रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि iOS 23.3.77 अपडेट के लिए WhatsApp से जानकारी मिली थी कि कुछ यूजर्स के लिए नया स्टिकर टूल उपलब्ध है। और पढें: WhatsApp Group में नए मेंबर भी पढ़ पाएंगे पुरानी चैट! आ रहा काम का फीचर
यह फीचर iOS 16 APIs का यूज इमेज से सीधे किसी सब्जेक्ट को एक्सट्रेक्ट करने के लिए करता है और फिर यह ऐप में अपने आप एक स्टिकर में बदल जाता है। कई यूजर्स ने इसे पसंद किया था। अब लेटेस्ट अपडेट में सामने आया है कि भविष्य के लिए कंपनी इसे और भी बेहतर बनाने पर काम कर रही है।
लेटेस्ट रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इसमें चैट के अंदर ही नीचे मैसेज बार के पास दिए गए + आइकन पर क्लिक करते ही कैमरा, फोटो, डॉक्यूमेंट लोकेशन, कॉन्टैक्ट और पोल के साथ New Sticker का ऑप्शन दिख रहा है।
इस पर क्लिक करके आप फोन की गैलरी में से एक फोटो सिलेक्ट कर पाएंगे। इसके बाद कुछ टूल की मदद से आप उसे एडिट कर पाएंगे। इसमें बैकग्राउंड को रिमूव भी किया जा सकेगा।
हालांकि, ध्यान रखें कि WhatsApp में ही मिलने वाला ऐप-स्टिकर टूल अभी डेवलपमेंट फेज में है। कंपनी इस पर काम कर रही है। नए फीचर को आगे वाले समय में सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा।