Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Aug 09, 2023, 09:32 AM (IST)
WhatsApp अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए एक नया पासकी फीचर लेकर आ रहा है। भविष्य में लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के आने वाले अपडेट के साथ इसे पेश किया जाएगा। अभी यह डेवलपमेंट फेज में है। कंपनी लगातार ऐप को और भी उपयोगी और सुरक्षित बनाने के लिए नए-नए फीचर लाने पर काम कर रही है। अब यह अपकमिंग फीचर Passkey, अकाउंट वेरिफिकेशन को सुरक्षित और आसान बनाने में मदद करेगा। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: रातों-रात WhatsApp अकाउंट हो जाएगा बैन! ये गलतियां तुरंत करें बंद
WhatsApp के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने इस Passkey फीचर की जानकारी दी है। इसकी हालिया रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद लेटेस्ट WhatsApp beta for Android 2.23.17.5 update से पता चला है कि व्हाट्सऐप passkey फीचर पर काम कर रहा है। अपकमिंग अपडेट के साथ व्हाट्सऐप इसे सपोर्ट करेगा। और पढें: WhatsApp ने किया बड़ा ऐलान, अब मिलेंगे Missed Call Message और Image Animation जैसे शानदार फीचर्स
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इससे साफ पता चल रहा है कि यह नया फीचर कैसे काम करेगा। स्क्रीनशॉट के अनुसार, पासकी सुविधा यूजर्स को सुरक्षित तरीक से साइन इन करने का एक आसान तरीका दे रहा है। पासकी आपकी पहचान को वेरिफाईड करने के लिए यूज की जाने वाली नंबर या कैरेक्टर का एक छोटा सिक्वेंस है। यह सिक्योरिटी कोड के रूप में काम करता है। और पढें: WhatsApp में बिना गैलरी ओपन किए भेज पाएंगे फोटो और वीडियो, जल्द अपडेट होगा ऐप
यूजर्स को पासकी याद रखने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि यह आपके Google पासवर्ड मैनेजर में सेव होगी। Meta के स्वामित्व वाले व्हाट्सऐप की योजना इस टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करने की ही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पासकी आपकी आइडेंटिटी वेरिफिकेशन करने के लिए आपके फिंगरप्रिंट, फेस या स्क्रीन लॉक का यूज करेगी। यह सिक्योरिटी को बढ़ाएगा।
ध्यान रखें अभी व्हाट्सऐप का यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है। इसे भविष्य में ऐप के आने वाले अपडेट के साथ पेश किया जाएगा। जल्द ही यूजर्स इस वेरिफिकेशन मैथड का यूज कर पाएंगे। इसके अलावा भी कंपनी कई नए फीचर्स पर काम कर रही है।
हाल में व्हाट्सऐप ने एक नया फीचर पेश किया है। अब यूजर्स व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल करते समय स्क्रीन शेयर कर सकते हैं। Meta के CEO Mark Zuckerberg ने कल यानी 8 अगस्त, 2023 की शाम को Facebook और Instagram channel पर पोस्ट करके इस नए फीचर की जानकारी दी है।
पोस्ट के अनुसार, WhatsApp वीडियो कॉल में नया ‘स्क्रीन-शेयरिंग’ फीचर जोड़ जा रहा है। इसकी मदद से अब यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन वीडियो कॉल में शामिल लोगों के साथ शेयर कर पाएंगे। मार्क ने एक फोटो शेयर करके यह भी बताया है कि फीचर कैसे काम करेगा।