comscore

WhatsApp स्टेटस अपडेट के लिए ला रहा नया इंटरफेस, मिलेगा यह ऑप्शन

WhatsApp ऐप को और भी बेहतर बनाने के लिए कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है। कंपनी इंटरफेस में भी बदलाव कर रही है। स्टेटस अपडेट ट्रे को बदला जा रहा है। इसे आने वाले अपडेट के साथ लाया जाएगा।

Published By: Mona Dixit | Published: Apr 02, 2024, 09:44 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp स्टेटस अपडेट ट्रे का इंटरफेस बदल रहा है।
  • इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ जारी किया जाएगा।
  • ऐप और भी कई फीचर्स पर काम कर रहा है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp ने हाल ही में एंड्रॉइड ऐप के लिए नया इंटरफेस जारी किया था। इसके तहत अब यूजर्स को नेविगेशन के लिए सभी ऑप्शन स्क्रीन पर नीचे की तरफ मिल रहे हैं। आईफोन की तरह ही अब एड्रॉयड ऐप में भी चैट्स, स्टेटस अपडेट आदि का ऑप्शन स्क्रीन पर सबसे नीचे मिल रहे हैं। इसके बाद भी कंपनी इंटरफेस में कई बदलाव करने की योजना में है। व्हाट्सऐप स्टेटस अपडेट ट्रे के इंटरफेस को बदलने पर काम कर रहा है। कंपनी स्टेटस अपडेट ट्रे के लिए नया इंटरफेस लाएगी। इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ जारी किया जाएगा। आइये, जानें कैसा होगा स्टेटस अपडेट ट्रे का नया इटरफेस। news और पढें: WhatsApp पर AI Chatbot होंगे बैन, जनवरी 2026 से OpenAI और बाकी कंपनियों का एक्सेस होगा बंद

WhatsApp स्टेटस अपडेट के लिए ला रहा नया इंटरफेस

व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WAbetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में कंपनी की इस योजना के बारे में पता चला है। गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.24.8.6 update से जानकारी मिली है कि कंपनी स्टेटस अपडेट ट्रे के लिए नए इंटरफेस में कई सुधार कर रही है। news और पढें: Diwali की शुभकामनाओं के मैसेज की बजाय ऐसे भेजें WhatsApp पर Stickers, GIFs, AI पर्सनलाइज्ड Wishes

कुछ समय पहले आई WAbetainfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp beta for Android 2.24.4.23 update के जरिए पता चला था कि कंपनी स्टेटस अपडेट ट्रे के लिए नया इंटरफेस लाने पर काम कर रही है। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अनजाने लोगों को भेजें मैसेज तो आएगी चेतावनी

नया इंटरफेस यूजर्स को स्टेटस अपडेट के एक्सपीरियंस को और भी मॉर्डन बनाएगा। इससे वे स्टेटस को ओपन किए बिना ही उसका प्रीव्यू देख पाएंगे। यह सुविधा अभी भी डेवलपमेंट के अधीन है। हालांकि, नए अपडेट से लग रहा है कि WhatsApp अब इस इंटरफेस को और बेहतर बनाने की कोशिश में लगा हुआ है।

ऐसा होगा नया इंटरफेस

रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इसमें नए इंटरफेस की झलक देखने को मिल रही है। स्क्रीनशॉट के अनुसार, व्हाट्सऐप अभी स्टेटस अपडेट ट्रे के लिए एक ऑप्शनल इंटरफेस के साथ एक्सपेरिमेंट कर रहा है।

पहले आई रिपोर्ट से लग रहा है कि WhatsApp की योजना नया अपडेट नहीं होने पर रीडिजाइन किए गए स्टेटस कार्ड को दिखाने की नहीं है। इसकी जगह एक अलग स्टेटस सेल को एक अलग बैकग्राउंट के साथ दिखाया जाएगा। यह एक अलग लेआउट के होने का संकेत देगा और हाइलाइट करेगा कि आपके स्टेटस अपडेट 24 घंटों के बाद गायब हो जाएंगे। एक बार स्टेटस अपडेट शेयर या पाने के बाद व्हाट्सऐप अपने आप इस सेक्शन को प्रीलोड करेगा, जिससे ट्रे के लिए अपडेटेड इंटरफेस का पता चलेगा।

ध्यान रखें कि नया इंटरफेस अभी डेवलपमेंट फेज में है। इसे पहले टेस्टिंग के तौर पर बीटा यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। उसके बाद, वह स्टेबल वर्जन पर सभी के लिए जारी होगा।