Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: May 21, 2024, 10:23 AM (IST)
WhatsApp में यूजर्स को पिछले काफी समय से एक से एक अच्छे नए फीचर्स मिल रहे हैं। मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है। इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ जारी किया जाएगा। व्हाट्सऐप के इस अपकमिंग फीचर की मदद से अनरीड मैसेज काउंट को क्लियर कर सकेंगे। इसके लिए सेटिंग में एक नया ऑप्शन मिलेगा। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं। और पढें: नोएडा में हुई 12 करोड़ की ठगी, WhatsApp का सहारा लेकर लगाया चूना, जानें कैसे रहे सुरक्षित
व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaifno ने अपकमिंग फीचर Clear unread message count की जानकारी दी है। फीचर के नाम से ही पता चल रहा है कि यह यूजर्स को क्या सुविधा देगा। और पढें: WhatsApp–Telegram जैसी कंपनियां नई सरकारी SIM Binding पॉलिसी से नाराज, लेकिन Jio–Airtel ने इस फैसले का किया स्वागत
रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.24.11.13 update से पता चला है कि कंपनी नए मैसेज की नोटिफिकेशन को मैनेज करने के लिए नया फीचर लाने पर काम कर रही है। इस फीचर की मदद से व्हाट्सऐप पर आए नए मैसेज को क्लियर किया जा सकेगा। और पढें: Ray-Ban Meta Gen 2 Glasses अब भारत में उपलब्ध, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट दिया गया है, जिसमें यह ऑप्शन साफ-साफ दिखाई दे रहा है। स्क्रीनशॉट के मुताबिक, व्हाट्सऐप की सेटिंग में नोटिफिकेशन्स सेक्शन के तहत एक नया Clear Unread when App opens ऑप्शन मिलेगा। इसकी मदद से WhatsApp ओपन होते ही अनरीड या बिना पढ़े हुए मैसेज अपेन आप क्लियर हो जाएंगे। हालांकि, इसके लिए सेटिंग में जाकर इस ऑप्शन को इनेबल करना होगा। यह फीचर यूजर्स को अपने नए मैसेज को आसानी से मैनेज करने की सुविधा देगी।
हालांकि, ध्यान रखें कि फिलहाल यह सुविधा डेवलपमेंट फेज में है। इसे पहले बीटा टेस्टर्स के लिए टेस्टिंग के तौर पर रिलीज किया जाएगा। उसके बाद फीचर सभी यूजर्स के लिए स्टेबल वर्जन पर आएगा।
व्हाट्सऐप इसके अलावा और भी कई नए फीचर्स लाने पर काम कर रहा है। चैनल्स और कम्युनिटी के लिए भी नई सुविधाएं लाईं जा रही हैं। कुछ को बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है। वहीं, कई नए फीचर्स अभी डेवलपमेंट फेज में ही हैं। इन्हें भी जल्द रोल आउट किया जाएगा।