Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Feb 13, 2024, 11:14 AM (IST)
WhatsApp में लगातार नए-नए फीचर्स आते रहते हैं। कंपनी ने पिछले साल चैनल्स और कम्युनिटी के लिए कई नई सुविधाएं जारी की थी। इस साल भी मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप कई नए फीचर्स लाने की तैयारी में है। एंड्रॉयड और iOS के साथ-साथ व्हाट्सऐप वेब के लिए भी कई नए फीचर्स आने वाले हैं। अब कंपनी वेब के लिए एक और नए फीचर लाने वाला है, जो यूजर्स को पसंदीदा कॉन्टेक्ट जोड़ने की सुविधा देगा। इसे एक चैट फिल्टर के साथ भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ व्हाट्सऐप वेब में लाया जाएगा। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: X App का बड़ा अपडेट, आया ड्राफ्ट सिंक फीचर, मिलेगा ये कामाल का फायदा
कुछ समय पहले आई रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp beta for iOS 24.3.10.70 update से पता चला था कि कंपनी iOS यूजर को पसंदीदा कॉन्टैक्ट एड करने की सुविधा दे रहा है। अभी भी यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है। हालांकि, WBetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट से पता चला है कि वेब यूजर्स के लिए यही फीचर लाने पर काम चल रहा है, जो उन्हें पसंदीदा कॉन्टैक्ट के लिए एक कस्टम फिल्टर देगा। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इसमें यह फीचर साफ-साफ दिखाई दे रहा है। स्क्रीनशॉट के अनुसार, अब यूजर्स को भविष्य में अपने पसंदीदा कॉन्टैक्ट को दिखाकर चैट ल्सिट को फिल्टर करने की सुविधा मिलेगी। यूजर्स के पास अपने पसंदीदा कॉन्टैक्ट को सिलेक्ट करने पर कंट्रोल होगा। वे उन लोगों को मैन्युअल जोड़ सकते हैं, जिनसे वे अधिक चैट करते हैं और उन तक पहुंचने के लिए फिल्टर का यूज कर सकते हैं। और पढें: क्या कंपनियां जानबूझकर अपडेट के बहाने स्लो करती हैं फोन? iOS 26 और Android 16 यूजर्स कर रहे शिकायत
इससे चैट स्क्रीन पर अपने पसंदीदा कॉन्टैक्ट को सर्च करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। आपको सर्च बार पर क्लिक करके Favorites का फिल्टर सिलेक्ट करना होगा और सारे पंसदीदा कॉन्टैक्ट आपके सामने आ जाएंगे। फिल्टर पर क्लिक करते ही आपको Add Favorite का ऑप्शन मिलेगा। यहां से आप कॉन्टैक्ट एड कर सकते हैं। इसका मतलब है कि अब यूजर्स अपने पसंदीदा कॉन्टैक्ट को आसानी से सर्च कर पाएंगे।
हालांकि, फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है। इसे पहले टेस्टिंग के तौर पर पहले बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। उसके बाद फीचर स्टेबल वर्जन पर सभी यूजर्स के लिए रोल आउट होगा।