Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Feb 29, 2024, 09:47 AM (IST)
WhatsApp एंड्रॉयड और iOS के अलावा अपने वेब या डेस्कटॉप यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स लाने पर काम कर रहा है। ऐप के अलावा, व्हाट्सऐप के वेब यूजर्स को भी लगातार नई सुविधाएं मिल रही हैं। अब Meta के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने WhatsApp Web के लिए एक नया फीचर Pop-Out Chats पेश किया है। इसे रोल आउट करना शुरू कर दिया गया है। हालांकि, अभी कंपनी ने इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए पेश नहीं किया है। यह फीचर यूजर को किसी चैट्स को डेस्कटॉप पर लाने की सुविधा देगा। इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: दीपिका पादुकोण की आवाज में Meta AI करेगा बात, अब स्मार्ट ग्लासेस से ही होगा UPI पेमेंट
व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने Pop-out Chats फीचर के रोल आउट की जानकारी दी है। उसकी लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Microsoft Store पर मौजूद WhatsApp beta for Windows 2.2407.9.0 के साथ कंपनी ने इस नए फीचर को रोल आउट किया है। और पढें: Facebook पर दोबारा लौटा LinkedIn वाला फीचर, घर बैठे मिलेगी नौकरी
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इसमें फीचर को साफ-साफ देखा जा सकता है। बता दें कि अब यूजर्स को चैट टैब पर चैट ऑप्शन में एक नया Pop-out Chat ऑप्शन मिलेगा। यह सुविधा यूजर्स को मेन व्हाट्सऐप इंटरफेस से चैट विंडो को अलग करने की सुविधा देता है। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
इसकी मदद से उन्हें आकार बदलने योग्य विंडो में बदल दिया जाता है, जिसे डेस्कटॉप पर कहीं भी रख सकते हैं। इसका मतलब यह है कि यूजर्स अब मेन ऐप से लगातार स्विच किए बिना ही एक साथ कई कन्वर्जेशन कर सकते हैं।
ध्यान रखें कि WhatsApp यह नया फीचर अभी केवल कुछ ही लकी बीटा यूजर्स के लिए टेस्टिंग के तौर पर रोल आउट किया है। इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ सभी यूजर्स के लिए स्टेबल वर्जन पर लाया जाएगा। हालांकि, इसके लिए यूजर्स को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
बता दें कि इससे पहले कंपनी ने वेब यूजर्स के लिए फोटोज से स्टिकर्स बनाने की सुविधा पेश की थी। उसके बाद अब यह फीचर डेस्कटॉप और वेब पर व्हाट्सऐप को यूज करना और भी आसान बना देगा।