24 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp डेस्कटॉप यूजर्स के लिए खुशखबरी, एक बार फिर से लौटा यह काम का फीचर

WhatsApp डेस्कटॉप यूजर्स के लिए एक बार फिर से View once फीचर रोलआउट कर दिया गया है। इस फीचर के तहत अब डेस्कटॉप यूजर्स भी व्हाट्सऐप पर फोटो व वीडियो view once फीचर के तहत भेज सकेंगे।

Published By: Manisha

Published: Nov 26, 2023, 09:43 AM IST

WhatsApp (9)

Story Highlights

  • WhatsApp डेस्कटॉप के लिए दोबारा लौटा View once फीचर
  • 1 साल पहले इस फीचर को डेस्कटॉप वर्जन से रिमूव कर दिया गया था
  • व्यू वन्स फीचर के तहत भेजी गई फोटो सिर्फ एक बार ही देखी जा सकती है

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए एक्सपेरिमेंट्स करता रहता है। कभी नए फीचर्स को लाना, तो कभी पुराने फीचर्स को हटना इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर एक आम बात है। बता दें, तकरीबन 1 साल पहले व्हाट्सऐप ने डेस्कटॉप और वेब वर्जन से View Once फीचर को हटा दिया था। वहीं, अब कंपनी ने एक बार फिर से इस फीचर को डेस्कटॉप व वेब यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया है। अब व्हाट्सऐप डेस्कटॉप और वेब यूजर्स एक बार फिर से व्यू वन्स फीचर के तहत अपने कॉन्टेक्ट्स को फोटो और वीडियो सेंड कर सकेंगे। बता दें, व्यू वन्स फीचर के तहत भेजी गई फोटो व वीडियो को रिसीवर केवल एक बार ही व्यू कर सकता है। प्राइवेसी के लिहाज से व्हाट्सऐप का यह व्यू वन्स फीचर काफी काम का है।

Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि WhatsApp डेस्कटॉप व वेब यूजर्स के लिए व्यू वन्स (View Once) फीचर फाइनली दोबारा से रोलआउट कर दिया गया है। इस रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में साफ देखा जा सकता है कि अब व्हाट्सऐप वेब व डेस्कटॉप यूजर्स अपनी प्राइवेट तस्वीरें व वीडियो व्यू वन्स फीचर के तहते एकदम सिक्योर तरीके से सामने वाले को भेज सकते हैं।

wabetainfo

स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि जैसे ही यूजर्स व्हाट्सऐप डेस्कटॉप व वेब वर्जन के जरिए किसी को कोई तस्वीर व वीडियो सेंड करना चाहेंगे, तो उन्हें इमोजी बार के लेफ्ट कॉर्नर पर व्यू वन्स आइकन दिखाई देगा। इस आइकन पर क्लिक करने के बाद आप तस्वीर सामने वाले को भेज सकते हैं। इस फीचर के तहत भेजी गई फोटो व वीडियो रिसीवर एक बार ही व्यू कर सकेगा, दूसरी बार फोटो अपने आप चैट से गायब हो जाएगी। यह फीचर न केवल प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिहाज से काम का है बल्कि इसके जरिए रिसीवर के डिवाइस की स्टोरेज का भी ख्याल रखा जाता है। इस फीचर के तहत भेजी गई फोटो व वीडियो रिसीवर के फोन में स्पेस नहीं खाती।

जैसे कि हमने बताया यह फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। हालांकि, इसे स्टेज मैनर में रिलीज किया गया है, ऐसे में अगर आप तक अभी यह फीचर नहीं पहुंचा है तो आपको थोड़ा और इंतजार करना होगा।

TRENDING NOW

WhatsApp Channels के लिए आ रहा नया फीचर

एक अन्य रिपोर्ट में जानकारी दी गई थी कि WhatsApp Channels पर जल्द ही एक नया फीचर लेकर आया जाने वाला है, जिसका नाम रिव्यू रिक्वेस्ट होगा। इस फीचर के तहत सस्पेंड चैनल की रिव्यू रिक्वेस्ट करते समय लोगों को कारण सिलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language