Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 11, 2025, 04:48 PM (IST)
WhatsApp
Meta का WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक नया और बेहद दिलचस्प फीचर लाने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब WhatsApp पर भी यूजर्स को अपना username बनाने की सुविधा मिलेगी, जैसे Facebook और Instagram पर होती है। खास बात यह है कि यूजर्स अपने वही नाम (username) इस्तेमाल कर पाएंगे जो वे पहले से Meta के दूसरे प्लेटफॉर्म्स जैसे Facebook या Instagram पर इस्तेमाल कर रहे हैं। यह फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है लेकिन माना जा रहा है कि इसे जल्द ही Android यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। और पढें: WhatsApp पर अब खोई हुई फोटो या डॉक्यूमेंट ढूंढने के लिए नहीं करनी पडे़गी चैट स्क्रॉल, आया Media Hub फीचर
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, यह नया ऑप्शन WhatsApp Beta for Android के वर्जन 2.25.34.3 में देखा गया है। रिपोर्ट में बताया गया कि ऐप में Profile टैब के अंदर एक नया ‘Username’ ऑप्शन जोड़ा जाएगा। यूजर्स यहां जाकर अपना पसंदीदा यूजरनेम रिजर्व कर पाएंगे। अगर कोई यूजर Facebook या Instagram पर पहले से कोई खास नाम इस्तेमाल कर रहा है तो वह WhatsApp पर भी उसी नाम का इस्तेमाल कर सकेगा। हालांकि WhatsApp इस बात की पुष्टि के लिए एक वेरिफिकेशन प्रोसेस रखेगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह नाम वास्तव में उसी यूजर का है। और पढें: WhatsApp से जल्द दूसरे चैटिंग ऐप पर भी सीधे भेज पाएंगे मैसेज, आ रहा क्रॉस-मैसेजिंग फीचर
यह वेरिफिकेशन Meta Accounts Centre के जरिए किया जाएगा, जिससे सभी Meta प्लेटफॉर्म्स पर एक ही पहचान बनी रहे। यह कदम Meta की उस योजना का हिस्सा है, जिसमें वह अपने सभी ऐप्स Facebook, Instagram और WhatsApp को एक शेयर अकाउंट सिस्टम के तहत जोड़ना चाहता है। ऐसा करने से ब्रांड्स और क्रिएटर्स अपनी डिजिटल पहचान को सभी प्लेटफॉर्म्स पर एकसमान रख पाएंगे। और पढें: WhatsApp ला रहा है ‘Strict Account Settings’ फीचर, अब आपकी चैट और कॉल रहेंगे पूरी तरह सुरक्षित
फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग फेज में है और अभी तक यह पब्लिक या बीटा टेस्टर यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं हुआ है। WABetaInfo का कहना है कि आने वाले हफ्तों में इसे सीमित यूजर्स के लिए ट्रायल के तौर पर जारी किया जा सकता है। वहीं WhatsApp की ओर से यह भी पुष्टि की गई है कि 2026 से पहले username system का पूरा रोलआउट पूरा कर लिया जाएगा। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को किसी के साथ चैट शुरू करने के लिए फोन नंबर की जरूरत नहीं पड़ेगी, वे केवल यूजरनेम सर्च करके भी संपर्क कर सकेंगे। अगर ऐसा हुआ तो WhatsApp का यह अपडेट इसके इतिहास के सबसे बड़े बदलावों में से एक माना जाएगा।