16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp मैसेज को ट्रांसलेट करना होगा आसान, आ रहा नया फीचर

WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है, इससे मैसेज ट्रांसलेशन की प्रोसेस पूरी तरह से ऑटोमेटिक हो जाएगी। यह अपकमिंग फीचर मैसेज ट्रांसलेशन के लिए मैसेज की भाषा को अपने आप पहचान लेगा।

Published By: Mona Dixit

Published: Feb 12, 2025, 11:19 AM IST

whatsapp (1)

WhatsApp में कई नए फीचर्स आने वाले हैं। कुछ समय पहले आई रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी चैट मैसेज को ट्रांसलेट करने के फीचर पर काम कर रहा है। अब लेटेस्ट रिपोर्ट में एक नए फीचर की जानकारी सामने आई है। कंपनी ट्रांसलेशन के लिए मैसेज की भाषा को अपने आप डिटेक्ट करने की एक सुविधा वाने पर काम कर रही है। फिलहाल, यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है। इसे भविष्य में आने वाले अपडटे के साथ जारी किया जाएगा।

WhatsApp Message language translation

WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.25.4.5 update से पता चला है कि व्हाट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जो ट्रांसलेशन के लिए मैसेज की भाषा को अपने आप से पहचान लेगा। रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है, जिसमें यह फीचर साफ-साफ देखने को मिल रहा है।

स्क्रीनशॉट के मुताबिक, अभी यूजर्स को सटीक ट्रांसलेशन के लिए बातचीत की भाषा सिलेक्ट करने की जरूरत होती है। हालांकि, अपकमिंग फीचर की मदद से WhatsApp की यह प्रोसेस पूरी तरह से ऑटोमेटिक हो जाएगी। इससे ट्रांसलेशन प्रोसेस काफी आसान हो जाएगी। साथ ही, इससे यूजर्स विभिन्न भाषाओं में आसानी से ट्रांसलेशन कर सकेंगे। ट्रांसलेशन की भाषा को मैन्युअल रूप से सेट करने के बजाय, यूजर्स WhatsApp को इसे स्वचालित रूप से पहचानने दे सकेंगे, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि सभी मैसेज को ट्रांसलेट किया जा सके, चाहे उनकी भाषा कोई भी है।

TRENDING NOW

इस अपकमिंग फीचर को इनेबल करने के लिए, यूजर्स को एक स्पेसिफिक भाषा का पैक डाउनलोड करना होगा। साथ ही, ध्यान रखें कि ट्रांसलेशन करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि सब कुछ ऑफलाइन किया जाता है। इस फीचर के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। अभी यह डेवलपमेंट फेज में है। इसके बाद टेस्टिंग के लिए इसे बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। उसेक बाद फीचर को स्टेबल वर्जन पर रिलीज किया जाएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language