17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp Status टैब को मिला नया लुक, अब दिखेगा स्टेटस का प्रीव्यू

WhatsApp ने फाइनली अपने स्टेटस टैब का डिजाइन बदल दिया है। अब यूजर्स स्टेटस टैब में अपने कॉन्टेक्ट्स के स्टेटस का प्रीव्यू देख सकेंगे। जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Jun 19, 2024, 09:11 PM IST

Microsoft - 2024-06-19T211010.094

Story Highlights

  • WhatsApp पर आया नया स्टेटस टैब डिजाइन
  • कॉन्टेक्ट्स के स्टेटस का देख सकेंगे प्रीव्यू
  • पहले सर्कुलर मॉड्यूल में दिखता था स्टेटस

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए अपडेट रिलीज करता रहता है। इन अपडेट्स के जरिए इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने पर काम करता है। इसी बीच अब व्हाट्सऐप ने अपने Android यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के बाद यूजर्स को व्हाट्सऐप में नया इंटरफेस देखने को मिला है। व्हाट्सऐप ने अपने Status टैब का डिजाइन बदल दिया है। पहले सर्कुलर मॉड्यूल के अंदर आप अपने कॉन्टेक्ट्स के स्टेटस को देख सकते थे। हालांकि, अब इसके वर्गाकार का कर दिया गया है। यह जानकारी इससे पहले लीक्स में सामने आ चुकी है। हालांकि, अब फाइनली इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने इसे यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया है।

WhatsApp ने अपने Android यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के बाद यूजर्स को नया Status टैब डिजाइन देखने को मिलेगा। पहले आपके कॉन्टेक्ट में जो भी स्टेटस अपलोड करता था, तो उसकी प्रोफाइल फोटो सर्कुलर मॉड्यूल में हरे रंग की दिखाई देती थी। हालांकि, नए अपडेट के बाद अब आपको उनकी प्रोफाइल के साथ-साथ वर्गाकार मॉड्यूल में उनके स्टेटस का प्रीव्यू देखने को मिलेगा। इस नए अपडेट के बाद यूजर बिना उस स्टेटस पर क्लिक किए, उनके स्टेटस का प्रीव्यू देख सकते हैं।


आपको बता दें, फिलहाल इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने इस फीचर को स्टेज मैनर में रोलआउट किया है। हालांकि, Techlusive टीम के सदस्यों को अपने एंड्रॉइड फोन पर यह नया स्टेटस टैब डिजाइन प्राप्त हो चुका है। इसकी झलक आप ऊपर दिए ट्वीट में देख सकते हैं।

TRENDING NOW

WhatsApp वीडियो कॉल अपडेट

हाल ही में WhatsApp ने वीडियो कॉल फीचर में अपडेट जारी किया था। इस अपडेट के जरिए अब यूजर्स एक-साथ 32 लोगों के साथ व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, Screen sharing with audio फीचर को भी पेश किया गया है, जिसमें आप स्क्रीन के साथ-साथ वीडियो कॉल के दौरान ऑडियो भी शेयर कर सकेंगे। इसमें एक Speaker spotlight फीचर भी शामिल है, जिसमें सामने वाला कॉल के दौरान यदि आपको स्पीकर पर डालता है, तो आपको एक खास आइकन के जरिए इसकी जानकारी मिल जाएगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language