Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 03, 2023, 06:14 PM (IST)
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए पिछले कुछ महीनों से नए-नए फीचर पर काम कर रहा है। इन ही में से एक ईमेल एड्रेस लिंक फीचर है, जिससे आपके अकाउंट की सिक्योरिटी और भी मजबूत हो जाएगी। हैकर्स के लिए भी अकाउंट हैक करना मुश्किल हो जाएगा। आइए नीचे खबर में इस अपकमिंग फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं… और पढें: WhatsApp Status जल्द होगा अपडेट, Emoji इस्तेमाल कर दे पाएंगे रिएक्शन
व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर ट्रैक करने वाली साइट Wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि व्हाट्सऐप ने Android 2.23.16.15 बीटा अपडेट रिलीज किया है, जिससे यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर जल्द व्हाट्सऐप अकाउंट को ईमेल एड्रेस से लिंक करने की सुविधा मिलेगी, जिससे यूजर्स का अकाउंट सुरक्षित रहेगा। हालांकि, यह फीचर ऑप्शनल होगा और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन से काफी अलग होगा। और पढें: 15 जनवरी के बाद WhatsApp पर नहीं चलेगा ये AI असिस्टेंट, Meta की नई पॉलिसी के तहत हुआ बड़ा बदलाव
📝 WhatsApp beta for Android 2.23.16.15: what’s new?
और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए कैसे करें Chat, अब सबके नंबर सेव करना करें बंद
WhatsApp is working on a new security feature to protect your account using an email address, and it will be available in a future update of the app!https://t.co/UzKHKvxnZt pic.twitter.com/p7Sj6H7PPr
— WABetaInfo (@WABetaInfo) August 3, 2023
व्हाट्सऐप का ईमेल लिंक फीचर बीटा टेस्टर्स के लिए रिलीज हो गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सिक्योरिटी फीचर को जल्द ही सभी स्टेबल यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। बता दें कि कंपनी ने अप्रैल में अकाउंट प्रोटेक्ट, डिवाइस वेरिफिकेशन और ऑटोमेटिक सिक्योरिटी कोड जैसे सिक्योरिटी फीचर्स को रिलीज किया था।
मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने हाल ही में कुछ बीटा यूजर्स के लिए Animated Avatar pack रोल आउट किया था। यूजर्स इस पैक के जरिए ऐप पर चैटिंग के दौरान अपने अवतार का इस्तेमाल स्टिकर के तौर पर कर सकेंगे। फिलहाल, इस सुविधा की टेस्टिंग चल रही है। इ
सके अलावा, एक्शन शीट के लिए एक नया इंटरफेस भी रिलीज किया था, जिससे आईओएस यूजर्स के लिए ऐप इस्तेमाल करना और भी आसान हो जाएगा। उम्मीद है इन दोनों अपडेशन को जल्द ही सभी व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।
आपको याद दिला दें कि व्हाट्सऐप ने जून में अपने यूजर्स के लिए चैनल फीचर रोलआउट किया था। इस सुविधा के माध्यम से यूजर्स प्लेटफॉर्म पर चैनल बना सकते हैं और उसमें उन लोगों को ऐड कर सकते हैं, जो एक विषय पर बात करना पसंद करते हैं। इनवाइट लिंक के जरिए किसी भी चैनल से जुड़ा जा सकता है।
इससे पहले भी व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए लॉक और एडिट फीचर को लॉन्च कर चुका है। सबसे पहले एडिट मैसेज सुविधा की बात करें, तो यूजर्स इसकी मदद से भेजे गए मैसेज को 15 मिनट के भीतर एडिट कर सकते हैं। वहीं, लॉक फीचर के जरिए यूजर चैट को लॉक कर सकते हैं। इससे फायदा यह होगा कि कोई भी उनकी पर्सनल चैट को नहीं पढ़ पाएगा।