comscore

WhatsApp में आ रहा कमाल का फीचर, बदल जाएगा इमोजी से रिएक्शन देने का अंदाज

WhatsApp में रिएक्शन देने का तरीका बहुत जल्दी बदलने वाला है। यूजर्स को किसी भी मैसेज पर इमोजी के जरिए प्रतिक्रिया देने पर खास एनिमेशन देखने को मिलेगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 18, 2024, 09:21 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp में आए किसी भी मैसेज पर इमोजी के जरिए रिएक्शन देने की सुविधा मिलती है। इससे यूजर्स के बीच इंटरैक्शन बेहतर होता है। अब फीचर को अपग्रेड करने की तैयारी चल रही है, जिससे यूजर्स को इमोजी पोस्ट करने के बाद खास एनिमेशन देखने को मिलेगा। इससे यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा और व्हाट्सएप चलाने का अंदाज पूरी तरह से बदल जाएगा। आइए जानते हैं नए फीचर की डिटेल… news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

Wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि यूजर्स के न्यू ईयर को खास बनाने के लिए WhatsApp नया फीचर Confetti Emoji रिएक्शन एनिमेशन लाने वाला है। इसकी जानकारी गूगल प्ले-स्टोर (Google Play Store) पर मौजूद Android 2.24.24.17 बीटा अपडेट से मिली है। इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है। news और पढें: WhatsApp ला रहा Instagram वाला फीचर, स्टेटस पर पूछ सकेंगे सवाल

ट्वीट में जुड़े Gif में को देखने से पता चलता है कि व्हाट्सएप में आए मैसेज पर पार्टी पॉपर, पार्टीइंग फेस और Confetti बॉल जैसे फेस्टिव थीम्ड वाले इमोजी का उपयोग करने पर खास एनिमेशन देखा जा सकता है, जो उत्सव के मूड को दर्शाता है। इस अपडेट को खासतौर पर नए साल के आने की खुशी को दोगुना करने के लिए लाया जा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि न्यू ईयर के दिन इस फंक्शन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाएगा।

माना जा रहा है कि व्हाट्सएप में एनिमेशन के जुड़ने से चैटिंग मजेदार और एक्सप्रेसिव बन जाएंगी, जिससे यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा। इससे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का रंग रूप पूरी तरह से बदल जाएगा।

कब मिलेगा यूजर्स का फीचर

रिपोर्ट की मानें, तो व्हाट्सएप के इमोजी एनिमेशन फीचर की टेस्टिंग चल रही है। यह फीचर बीटा यूजर्स के लिए अवेलेबल है। उम्मीद है कि इस फीचर को न्यू ईयर से पहले यानी दिसंबर के अंत में रोलआउट किया जाएगा। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इस फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है।