
WhatsApp में आए किसी भी मैसेज पर इमोजी के जरिए रिएक्शन देने की सुविधा मिलती है। इससे यूजर्स के बीच इंटरैक्शन बेहतर होता है। अब फीचर को अपग्रेड करने की तैयारी चल रही है, जिससे यूजर्स को इमोजी पोस्ट करने के बाद खास एनिमेशन देखने को मिलेगा। इससे यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा और व्हाट्सएप चलाने का अंदाज पूरी तरह से बदल जाएगा। आइए जानते हैं नए फीचर की डिटेल…
Wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि यूजर्स के न्यू ईयर को खास बनाने के लिए WhatsApp नया फीचर Confetti Emoji रिएक्शन एनिमेशन लाने वाला है। इसकी जानकारी गूगल प्ले-स्टोर (Google Play Store) पर मौजूद Android 2.24.24.17 बीटा अपडेट से मिली है। इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है।
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.24.17: what’s new?
WhatsApp is rolling out a feature to animate some confetti emoji reactions for the New Year, and it’s available to some beta testers! 🎉🥳🎊https://t.co/BLvYNRmP3z pic.twitter.com/lgrMqx8V7m
— WABetaInfo (@WABetaInfo) November 18, 2024
ट्वीट में जुड़े Gif में को देखने से पता चलता है कि व्हाट्सएप में आए मैसेज पर पार्टी पॉपर, पार्टीइंग फेस और Confetti बॉल जैसे फेस्टिव थीम्ड वाले इमोजी का उपयोग करने पर खास एनिमेशन देखा जा सकता है, जो उत्सव के मूड को दर्शाता है। इस अपडेट को खासतौर पर नए साल के आने की खुशी को दोगुना करने के लिए लाया जा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि न्यू ईयर के दिन इस फंक्शन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाएगा।
माना जा रहा है कि व्हाट्सएप में एनिमेशन के जुड़ने से चैटिंग मजेदार और एक्सप्रेसिव बन जाएंगी, जिससे यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा। इससे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का रंग रूप पूरी तरह से बदल जाएगा।
रिपोर्ट की मानें, तो व्हाट्सएप के इमोजी एनिमेशन फीचर की टेस्टिंग चल रही है। यह फीचर बीटा यूजर्स के लिए अवेलेबल है। उम्मीद है कि इस फीचर को न्यू ईयर से पहले यानी दिसंबर के अंत में रोलआउट किया जाएगा। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इस फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language