27 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp लाया नया फीचर्स, मिल रहे दो नए शॉर्टकट

WhatsApp यूजर्स को दो नए शॉर्टकट दे रहा है। इन शॉर्टकट की मदद से आप फोटोज और वीडियोज पर आसानी से रिप्लाई और रिएक्शन दे सकेंगे।

Published By: Mona Dixit

Published: Jun 08, 2024, 10:13 AM IST

WhatsApp-New-2

Story Highlights

  • WhatsApp यूजर्स को दो नए शॉर्टकट दे रहा है। इन शॉर्टकट की मदद से आप फोटोज और वीडियोज पर आसानी से रिप्लाई और रिएक्शन दे सकेंगे।

WhatsApp फोटोज और वीडियोज पर रिएक्ट और रिप्लाई करने के लिए एकनया शॉर्टकट रोल आउट कर रहा है। लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप को और भी मजेदार और उपयोगी बनाने के लिए कंपनी ढेरों नए फीचर्स लेकर आ रही है। हाल में एक नया New media reaction and reply shortcuts फीचर रोल आउट किया जा रहा है। इसकी मदद से अब फोटोज और वीडियो पर जल्द और आसानी से रिप्लाई कर सकेंगे। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।

WhatsApp रोल आउट कर रहा नया फीचर

व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में ऐप के नए फीचर के रोल आउट की जानकारी दी है। रिपोर्ट की मानें तो TestFlight पर मौजूद WhatsApp beta for iOS 24.12.10.72 update से पता चला है कि व्हाट्सऐप एक ऐसा शॉर्टकट रोल आउट कर रहा है, जो फोटोज और वीडियोज पर रिप्लाई और रिएक्ट करने की सुविधा देगा।

यहां मिलेंगे दो नए शॉर्टकट

रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इसमें साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि नया फीचर कैसे काम करेगा। लेटेस्ट बीटा वर्जन को इंस्टॉल करने वालों को दो नए शॉर्टकट मिल रहे हैं। मीडिया व्यूवर स्क्रीन पर वीडियोज, फोटोज और GIFs पर राइट साइड में Reply और लेफ्ट साइड में इमोजी का ऑप्शन मिल रहा है। यहीं से आप रिप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करके रिप्लाई कर सकते हैं। लेफ्ट साइड में इमोजी पर क्लिक करके रिएक्शन दे सकते हैं।

Image Credit- (WABetainfo)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फीचर फिलहाल चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए टेस्टिंग के तौर पर रोल आउट किया जा रहा है। कुछ समय बाद यह स्टेबल वर्जन पर सभी के लिए जारी किया जाएगा।

TRENDING NOW

इसके अलावा भी WhatsApp कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है, जिनमें से कुछ को टेस्टिंग के लिए बीटा यूजर्स को जारी किया जा चुका है। वहीं, अभी कई फीचर्स डेवलपमेंट फेज में है। इन्हें भविष्य में आने वाले अपडटे के साथ रोल आउट किया जाएगा। कम्युनिटी और चैनल्स के लिए भी विभिन्न नए फीचर्स आने वाले हैं। हालांकि, इनके लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना होगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language