
WhatsApp अपने यूजर के एक्सपीरियंस को मजेदार बनाने के लिए नए-नए फीचर ला रहा है। अब Meta के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने एक नया फीचर Skip forward and backward फीचर रोल आउट कर दिया है। इसके नाम से ही पता चल रहा है कि फीचर का यूज वीडियो को आगे या पीछे करने के लिए किया जाएगा। हालांकि, इसे अभी कुछ लीक बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ फीचर सभी यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया जाएगा।
WhatsApp के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में नए फीचर के रोल आउट की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, Google Play Store पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.23.24.6 इंस्टॉल करने वाले कुछ लकी बीटा यूजर्स को Skip forward and backward फीचर मिल रहा है।
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इसमें साफ-साफ बताया गया है कि फीचर कैसे काम करेगा। स्क्रीनशॉट के अनुसार, अब यूजर्स स्क्रीन पर डबल टैप कर वीडियो को फॉरवर्ड और बैकवर्ड कर सकते हैं। वीडियो को आगे बढ़ाने के लिए राइट साइड और पीछे करने के लिए पीछे की तरफ टैप करना होगा। यह फीचर YouTube के लिए मिलने वाले फीचर के समान ही काम करेगा।
अभी तक यूजर को इसके लिए वीडियो स्क्रीन पर आ रहे प्ले बार पर क्लिक कर वीडियो को आगे या पीछे करना पड़ता है। हालांकि, अब वे यूट्यूब की तरह व्हाट्सऐप पर भी आसानी से ऐसा कर सकेंगे।
ध्यान रखें अभी कंपनी ने इस फीचर को एंड्रॉइड के कुछ बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया है। आगे आने वाले समय में ऐप के अपडेट के साथ फीचर को सभी के लिए रोल आउट किया जाएगा।
इसके अलावा भी व्हाट्सऐप कई फीचर पर काम कर रहा है। हालिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी Alternative Profile नाम के एक फीचर को लाने की तैयारी में है। इसे यूजर की जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए एक टूल के तौर पर लाया जाएगा। इस फीचर की मदद से यूजर कुछ लोगों के लिए अलग नाम और प्रोफाइल फोटो लगा पाएंगे, जिन्हें वे अपना प्राइमरी नाम और फोटो नहीं दिखाना चाहते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language