comscore

Whatsapp पर अब टाइपो वाले मीडिया फाइल कैप्शन को भी कर सकेंगे Edit, आ गया काम का फीचर

अब-तक आप केवल टाइपो के साथ सेंड हुए Whatsapp मैसेज को ही एडिट कर सकते थे, लेकिन अब यह सुविधा मीडिया फाइल्स के साथ भेजे गए कैप्शन में भी मिल रही है। फिलहाल, यह सुविधा iOS यूजर्स के लिए रोलआउट की गई है।

Published By: Manisha | Published: Aug 08, 2023, 01:26 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Whatsapp मीडिया कैप्शन को भी कर सकेंगे एडिट
  • iOS यूजर्स को लेटेस्ट अपडेट में मिला नया फीचर
  • 15 मिनट के अंदर मैसेज कर सकते हैं एडिट
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Meta के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp ने कुछ समय पहले ही ‘Edit’ फीचर सभी यूजर्स के लिए अनाउंस किया था। इस नए फीचर की मदद से व्हाट्सऐप पर टाइपो के साथ Send हुए मैसेज को आप 15 मिनट के अंदर-अंदर एडिट कर सकते हैं। वहीं, अब व्हाट्सऐप ने एडिट फीचर के तहत नए अपडेट्स पेश करने शुरू कर दिए हैं। अब-तक आप केवल टाइपो के साथ सेंड हुए मैसेज को ही एडिट कर सकते थे, लेकिन अब यह सुविधा मीडिया फाइल्स के साथ भेजे गए कैप्शन में भी मिल रही है। फिलहाल, यह सुविधा iOS यूजर्स के लिए रोलआउट की गई है। हालांकि, आने वाले दिनों में इसे Android यूजर्स के लिए भी पेश किया जा सकता है।

App store पर WhatsApp for iOS 23.16.0 अपडेट जारी किया गया है। जैसे ही आप इस नए वर्जन में अपने व्हाट्सऐप को अपडेट करेंगे, तो आपको मीडिया फाइल एडिट कैप्शन फीचर प्राप्त होगा। ऐप स्टोर पर आईओएस के लेटेस्ट अपडेट चैंजलॉग में भी इसकी जानकरी दी गई है। चैंजलॉग में बताया गया है कि लेटेस्ट अपडेट के बाद आईओएस यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप में मीडिया फाइल के साथ आने वाले कैप्शन को एडिट करने का सपोर्ट रोलआउट किया गया है।

मीडिया फाइल कैप्शन कैसे होगा एडिट?

व्हाट्सऐप का यह नया फीचर अगर आपके अकाउंट पर इनेबल हो गया है, तो अब आपको मीडिया फाइल के कैप्शन को एडिट करने के लिए बस Send की गई मीडिया फाइल पर टैप करके होल्ड करना होगा। इसके बाद आपको एडिट का नया ऑप्शन दिखाई देगा। इस नए ऑप्शन की मदद से आप मीडिया फाइल के कैप्शन को एडिट कर सकेंगे।

चैंजलॉग में जानकारी दी गई है कि यह अपडेट इस हफ्ते सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा। ऐसे में फेज मैनर में यह अपडेट सभी यूजर्स को प्राप्त होगा। अगर अब-तक आपके पास यह अपडेट नहीं आया है, तो आपको कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा।

Whatsapp Voice Chat फीचर

व्हाट्सऐप को लेकर हाल ही में जानकारी मिली थी कि जल्द ही इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप एक नया Voice Chats फीचर लेकर आने वाली है। इस नए फीचर की मदद से ग्रुप चैट में यूजर्स एक-दूसरे से आसानी से बातचीत कर सकेंगे। फिलहाल, यह फीचर कुछ बीटा टेस्टर्स को प्राप्त हुआ है। इस नए फीचर के तहत यूजर्स को वॉइस चैट का एक आइकन मिलेगा। वे जैसे ही उस आइकन पर क्लिक करेंगे, वैसे ही वॉइस चैट शुरू हो जाएगी। इस फीचर के आने के बाद अलग से कॉल करने की जरूरत खत्म हो जाएगी।