
WhatsApp ने पिछले दिनों एंड्रॉयड और iOS के लिए कई नए फीचर्स पेश किए हैं। Windows यूजर्स के लिए भी नई सुविधाएं लाईं जा रही हैं। Meta के स्वामित्व वाला यह लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप अब डेस्कटॉप वर्जन के लिए कॉल लिंक क्रिएट करने की सुविधा पेश कर रहा है। हालांकि, इसे अभी कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए ही रिलीज किया गया है। भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ सभी व्हाट्सऐप डेस्कटॉप यूजर्स इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे। इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।
WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, Microsoft Store से Windows 2.2307.3.0 update के लिए WhatsApp beta के साथ कंपनी ने Call Link फीचर रिलीज किया है।
एंड्रॉयड के लिए इसे काफी पहले ही लाया जा चुका है। इसकी मदद से व्हाट्सऐप के जरिए कॉल करना और भी आसान हो गया है। लिंक क्रिएट करके कोई भी अपने दोस्तों को कॉल जॉइन करने के लिए कह सकता है।
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट दिया गया है। इसमें दिखाई दे रहा है कि यह फीचर डेस्कटॉप के लिए कैसे काम करेगा। यह नया ऑप्शन एंड्रॉयड की तरह WhatsApp के डेस्कटॉप वर्जन के लिए भी कॉल टैब में दिया गया है। यूजर्स कॉल टैब में जाकर यह देख सकते हैं कि यह आपके अकाउंट के लिए इनेबल है या नहीं।
यूजर्स को सबसे पहले कॉल टाइप सिलेक्ट करना होगा। इसके बाद लिंक क्रिएट हो जाएगी। आप उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर पाएंगे और उन्हें कॉल जॉइन करने के लिए इनवाइट कर सकेंगे।
हर बार जब आप एक नया कॉल लिंक बनाते हैं तो URL हमेशा यूनिक होता है। जानकारी के लिए बता दें कि Microsoft Store से Windows 2.2307.1.0 update के लिए WhatsApp beta इंस्टॉल करने के बाद नया कॉल लिंक ऑप्शन मिल रहा है। आगे आने वाले समय में इसे अन्य यूजर्स के लिए लाया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language