Edited By: Mona Dixit | Published By: Mona Dixit | Published: Feb 28, 2023, 09:22 AM (IST)
WhatsApp ने पिछले दिनों एंड्रॉयड और iOS के लिए कई नए फीचर्स पेश किए हैं। Windows यूजर्स के लिए भी नई सुविधाएं लाईं जा रही हैं। Meta के स्वामित्व वाला यह लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप अब डेस्कटॉप वर्जन के लिए कॉल लिंक क्रिएट करने की सुविधा पेश कर रहा है। हालांकि, इसे अभी कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए ही रिलीज किया गया है। भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ सभी व्हाट्सऐप डेस्कटॉप यूजर्स इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे। इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, Microsoft Store से Windows 2.2307.3.0 update के लिए WhatsApp beta के साथ कंपनी ने Call Link फीचर रिलीज किया है। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
एंड्रॉयड के लिए इसे काफी पहले ही लाया जा चुका है। इसकी मदद से व्हाट्सऐप के जरिए कॉल करना और भी आसान हो गया है। लिंक क्रिएट करके कोई भी अपने दोस्तों को कॉल जॉइन करने के लिए कह सकता है। और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट दिया गया है। इसमें दिखाई दे रहा है कि यह फीचर डेस्कटॉप के लिए कैसे काम करेगा। यह नया ऑप्शन एंड्रॉयड की तरह WhatsApp के डेस्कटॉप वर्जन के लिए भी कॉल टैब में दिया गया है। यूजर्स कॉल टैब में जाकर यह देख सकते हैं कि यह आपके अकाउंट के लिए इनेबल है या नहीं।
यूजर्स को सबसे पहले कॉल टाइप सिलेक्ट करना होगा। इसके बाद लिंक क्रिएट हो जाएगी। आप उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर पाएंगे और उन्हें कॉल जॉइन करने के लिए इनवाइट कर सकेंगे।
हर बार जब आप एक नया कॉल लिंक बनाते हैं तो URL हमेशा यूनिक होता है। जानकारी के लिए बता दें कि Microsoft Store से Windows 2.2307.1.0 update के लिए WhatsApp beta इंस्टॉल करने के बाद नया कॉल लिंक ऑप्शन मिल रहा है। आगे आने वाले समय में इसे अन्य यूजर्स के लिए लाया जाएगा।