20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp पर वीडियो कॉल होगी और भी मजेदार, अब बदल सकेंगे बैकग्राउंड और फिल्टर

Whatsapp में Zoom और Google Meet जैसे फीचर आ गया है। अब यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान फिल्टर्स और बैकग्राउंड बदल सकते हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: Oct 03, 2024, 02:55 PM IST

WhatsApp (37)

WhatsApp ने वीडियो कॉल के लिए फिल्टर्स और बैकग्राउंड रोल आउट कर दिए हैं। अब आप लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर वीडियो कॉल करते समय आप आप फिल्टर्स का यूज करके अपने आप को सुनदर दिखा सकते हैं। पिछले काफी समय से यह टेस्टिंग फेज में था। अब आखिरकार लंबे इंतजार के बाद यह फीचर रोल आउट किया जा रहा है। फिल्टर्स के साथ-साथ अब यूजर्स Zoom आदि ऐप की तरह वीडियो कॉल पर बैकग्राउंड भी बदल पाएंगे। डिटेल के लिए आगे पढ़ें।

WhatsApp Filters and Backgrounds

WhatsApp ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए अनाउंस किया है कि कंपनी वीडियो कॉल को और भी आकर्षक बनाने के लिए फिल्टर्स और बैकग्राउंड रोल आउट कर रही है। इन नए इफेक्ट के साथ अब आप अपने बैकग्राउंड को बदल सकते हैं या वीडियो कॉल के दौरान ज्यादा प्राइवेट के लिए फ़िल्टर जोड सकते हैं।

फिल्टर आपको ज्यादा मजेदार माहौल बनाने में मदद करने के लिए डिजाइन किए गए हैं। बैकग्राउंड के साथ, आप अपने आस-पास के माहौल को प्राइवेट रख सकते हैं और ज्यादा साफ और पॉलिश लुक के लिए खुद को एक आरामदायक कॉफी शॉप या आरामदायक लिविंग रूम में ले जा सकते हैं।

यूजर्स को मिलेंगे कई ऑप्शन

यूजर्स को 10 फिल्टर और 10 बैकग्राउंड का ऑप्शन मिल रहा है। आप एक यूनिक लुक बनाने के लिए कई तरह के ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते हैं। फिल्टर ऑप्शन्स में वार्म, कूल, ब्लैक एंड व्हाइट, लाइट लीक, ड्रीमी, प्रिज्म लाइट, फिशआई, विंटेज टीवी, फ्रॉस्टेड ग्लास और डुओ टोन शामिल हैं। बैकग्राउंड ऑप्शन में ब्लर, लिविंग रूम, ऑफिस, कैफ़े, पेबल्स, फ़ूडी, स्मूश, बीच, सनसेट, सेलिब्रेशन और फॉरेस्ट शामिल हैं।

TRENDING NOW

इतना ही नहीं, कंपनी टच अप और लो लाइट ऑप्शन भी जोड़ रही है, जो यूजर्स के वातावरण के लुक और ब्राइटनेस को ऑटोमैटिक रूप से बढ़ाकर आपको अधिक आत्मविश्वास और सेव फील करने में मदद कर सकते हैं, जिससे आपकी वीडियो कॉल और भी मजेदार हो जाएगी। आगे आने वाले समय में यह फीचर सभी को मिलना शुरू हो जाएंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language