Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit | Published By: Mona Dixit | Published: Aug 21, 2023, 09:00 AM (IST)
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स लेकर आ रहा है। Meta के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप यूजर्स के एक्सपीरियंस को और भी मजेदार बनाने के लिए एक या दो नहीं बल्कि तीन नए टेक्स्ट फॉर्मेटिंग टूल डेवलप कर रहा है। इन नए टेक्स्ट फॉर्मेटिंग टूल में कोड स्निपेट को ब्लॉक करने के लिए सिंटैक्स, स्पेसिफिक टेक्स्ट को कोट करने का टूल और टेक्स्ट लिस्ट क्रिएट करने के लिए टूल शामिल है। ये सभी टूल भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ यूजर्स के लिए जारी किए जाएंगे। इनके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: WhatsApp में कैसे करें Translation फीचर को एक्सेस? थर्ड पार्टी ऐप की नहीं पड़ेगी जरूरत
व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर्स पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की हालिया रिपोर्ट में नए टेक्स्ट फॉर्मेटिंग टूल्स के बारे में बताया गया है। ये अभी डेवलपमेंट फेज में है। WhatsApp के टेक्स्ट फॉर्मेटिंग टूल इटैलिक, बोल्ड, स्ट्राइकथ्रू और मोनोस्पेस को पेश किए हुए काफी समय हो गया है। और पढें: रातों-रात WhatsApp अकाउंट हो जाएगा बैन! ये गलतियां तुरंत करें बंद
अब कंपनी अन्य टूल लाकर मैसेजिंग ऐप को और भी बेहतर बनाना चाहती है। व्हाट्सऐप ऐसे तीन टूल डेवलप कर रहा है, जिससे भविष्य में टेक्स्ट को देखने को नजरिया बदल जाएगा। रिपोर्ट की मानें तो WhatsApp Desktop बीटा के लिए हाल में आए कई अपडेट में से एक के जरिए पता चला है कि कंपनी टेस्क्ट फॉर्मेंटिंग के लिए नए टूल्स लाने पर काम कर रही है। अभी ये सभी डेवलपमेंट फेज में है। और पढें: WhatsApp ने किया बड़ा ऐलान, अब मिलेंगे Missed Call Message और Image Animation जैसे शानदार फीचर्स
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इसमें नए टूल दिख रहे हैं। पहला “कोड ब्लॉक” टूल व्हाट्सऐप पर कोड की लाइन्स को शेयर करने और पढ़ने को और भी आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। यह सॉफ्टवेयर डेवलपर्स, प्रोग्रामर से जुड़े किसी भी व्यक्ति के लिए उपयोगी है।
दूसरा, Quote टूल यूजर्स को चैट में स्पेसिफिक मैसेज को वापस देखने में मदद करेगा। वहीं, तीसरा फॉर्मेटिंग टूल यूजर्स को केवल आइटमों की एक लिस्ट बनाने की सुविधा देगा।
इन सभी टूल्स को भविष्य में आने वाले व्हाट्सऐप डेस्कटॉप के बीटा वर्जन के लिए रिलीज किया जाएगा। इसके बाद ये स्टेबल वर्जन के लिए लाए जाएंगे। अभी यूजर्स को इनके लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।