Published By: Mona Dixit | Published: Feb 21, 2023, 09:31 AM (IST)
WhatsApp एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स लेकर आ रहा है। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, मेटा के स्वामित्व वाला यह इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप भविष्य में आने वाले अपडटे के साथ यूजर्स को हाई क्वालिटी में फोटोज भेजने की सुविधा देगा। अभी व्हाट्सऐप से वीडियो भेजने पर उनकी क्वालिटी खराब हो जाती है। इस कारण यूजर्स ईमेल के जरिए फोटो सेंड करते हैं। उनकी इस समस्या को दूर करने के लिए कंपनी Photo Quality नाम वाले फीचर पर काम कर रही है। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: नोएडा में हुई 12 करोड़ की ठगी, WhatsApp का सहारा लेकर लगाया चूना, जानें कैसे रहे सुरक्षित
लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के अपकमिंग फीचर्स पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने कुछ समय पहले बताया था कि Android 2.23.2.11 update के लिए WhatsApp Beta डाउनलोड करने पर एक नए फीचर के बारे में पता चला है। फोटो क्वालिटी फीचर डेवलपमेंट फेज में है। इसकी मदद से भविष्य में व्हाट्सऐप यूजर्स अच्छी क्वालिटी की फोटो भेज पाएंगे। और पढें: WhatsApp–Telegram जैसी कंपनियां नई सरकारी SIM Binding पॉलिसी से नाराज, लेकिन Jio–Airtel ने इस फैसले का किया स्वागत
इसी फीचर को WhatsApp Desktop बीटा डेवलपमेंट के दौरान भी स्पॉट किया गया था। अब लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, TestFlight ऐप से लेटेस्ट iOS 23.4.0.70 update के लिए WhatsApp beta से पता चला है कि यह फीचर iOS ऐप के लिए डेवलपमेंट में है। और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए मैसेज कैसे भेजें? जानिए यहां
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इसके अनुसार, WhatsApp ड्रॉइिंग एडिटर हैडर के साथ एक नया HD बटन पेश करने वाला है। इस पर क्लिक करते ही मेन्यू ओपन होकर आ जाएगा, जो यूजर्स को फोटो का क्वालिटी सिलेक्ट करने का ऑप्शन देगा।
इसमें स्टैंडर्ड और HD Quality दो ऑप्शन मिलेंगे। आप जिस क्वालिटी में फोटो शेयर करना चाहते हैं। उसे सिलेक्ट करें और फिर नीचे आ रहे Done ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
ध्यान दें कि पहले आई रिपोर्ट में बताया गया था कि यह ऑप्शन यूजर्स को फोटो को उनके ओरिजनल क्वालिटी में शेयर करने की सुविधा देगा। हालांकि, नए अपडेट से पता चला है कि अब इस फीचर के लिए एक अलग कॉन्फिगरेशन है, जो ओरिजनल क्वालिटी को 90% तक सीमित कर देगा। यह अभी डेवलपमेंट फेज में है। इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ लाया जाएगा।