comscore

WhatsApp पर GIF भेजना होगा और भी मजेदार, अब एड कर सकेंगे Caption! जानें कैसे

WhatsApp पर जल्द ही GIFs भेजने का एक्सपीरियंस पहले से शानदार होने जा रहा है। जल्द ही यूजर्स GIF के साथ कैप्शन भेज सकेंगे। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Nov 14, 2024, 07:18 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp मैसेजिंग के लिए क्या आप GIF का इस्तेमाल करते हैं? अगर हां, तो अब व्हाट्सऐप पर Gif भेजना पहले से ज्यादा मजेदार होने जा रहा है। जी हां, लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो व्हाट्सऐप पर जल्द ही एक नया फीचर एड होने जा रहा है, जिसके जरिए आप GIF के साथ कैप्शन भी एड कर सकेंगे। आप इस कैप्शन में अपने विचार व भावनाएं भी शेयर कर सकते हैं। इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के इस नए फीचर का उद्देश्य आप Gif एक्सपीरियंस को पहले से ज्यादा इंटरैक्टिव बनाना है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में WhatsApp beta for iOS 24.23.10.76 वर्जन का हवाला देते हुए इस नए फीचर की जानकारी दी है। रिपोर्ट की मानें, तो जल्द ही व्हाट्सऐप यूजर्स GIFs के साथ कैप्शन भेज सकेंगे। इसके अलावा, उन्हें कैप्शन एडिट करने का भी ऑप्शन मिलने वाला है। फिलहाल, यह फीचर iOS के कुछ ही बीटा टेस्टर्स को प्राप्त हुआ है। जैसे ही सुनिश्चित कर लिया जाएगा कि इस फीचर में किसी तरह का बग मौजूद नहीं है, वैसे ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। रिपोर्ट में इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट


स्क्रीनशॉट में देखा जा कुछ बीटा टेस्टर्स को एक प्रोम्पट GIF सेक्शन में दिया गया है। इस सेक्शन में जानकारी दी गई है कि यूजर्स अब GIF पर लॉन्ग-प्रेस करके GIF पर कैप्शन एड कर सकते हैं। इसके साथ वे उस GIF को एडिट भी कर सकेंगे। इसमें आपको GIF को काटकर छोटा करने की भी सुविधा मिलेगी।

GIF के साथ कैप्शन देकर आप उसके साथ अपने विचार व भावनाओं को अपने दोस्तों व परिवारवालों को शेयर कर सकेंगे। जैसे कि हमने बताया फिलहाल यह फीचर कुछ ही बीटा टेस्टर्स को प्राप्त हुआ है। ऐसे में सभी यूजर्स तक इसे पहुंचने में थोड़ा समय लग सकता है।