16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp में आ रहा नया फीचर, स्टेटस पर लगा सकेंगे अपनी पसंद के सॉन्ग

WhatsApp यूजर्स को जल्द नया फीचर मिलने वाला है। इससे वे स्टेटस में अपनी पसंद के गाने लगाकर दोस्तों व परिवार के सदस्यों के साथ साझा कर पाएंगे। इसका परीक्षण भी शुरू हो गया है।

Published By: Ajay Verma

Published: Jan 20, 2025, 11:25 AM IST

whatsapp (1)

WhatsApp में जल्द कमाल का फीचर आने वाला है। इस अपकमिंग सुविधा के जरिए यूजर्स पॉपुलर सॉन्ग्स और ऑडियो क्लिप्स को अपने स्टेटस पर लगाकर शेयर कर सकेंगे। इससे ऐप और इंटरेस्टिंग हो जाएगा और यूजर्स का अनुभव भी बेहतर होगा। इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है। इसे चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट करना भी शुरू दिया गया है।

WhatsApp New Feature

Wabetainfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने iOS 25.1.10.73 बीटा अपडेट जारी किया है। इससे ‘Music for status updates’ फीचर को बीटा यूजर्स के लिए रिलीज किया गया है। फिलहाल, यह टेस्टिंग जोन बना हुआ है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस सुविधा को स्टेबल यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।

सामने आया स्क्रीनशॉट

स्क्रीनशॉट को देखने से पता चलता है कि म्यूजिक फॉर स्टेटस अपडेट फीचर के माध्यम से स्टेटस पर सॉन्ग लगाए जा सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को ऐप में वही म्यूजिक कैटलॉग मिलेगी, जो इंस्टाग्राम (Instagram) में मौजूद है। इससे यूजर्स अपनी पसंद के ट्रैक को ब्राउज करके फोटो और वीडियो के साथ लगा सकते हैं।

TRENDING NOW

किसे मिलेगा सबसे पहले फीचर

हाल ही में आई रिपोर्ट की मानें, तो व्हाट्सएप के म्यूजिक फीचर को सबसे पहले एंड्रॉइड (Android) यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। इसके बाद सुविधा का सपोर्ट आईफोन (iPhone) यूजर्स को मिलेगा। हालांकि, व्हाट्सएप की ओर से अभी तक फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language