
WhatsApp Meta AI: व्हाट्सऐप पर कुछ समय पहले ही Meta AI फीचर पेश किया गया है। इस फीचर की मदद से व्हाट्सऐप यूजर चैट में ही अपने विभिन्न सवालों के जवाब पा सकते हैं। इसके अलावा, वह AI इमेज भी इसके जरिए क्रिएट कर सकते हैं। हालांकि, व्हाट्सऐप समय-समय पर अपने फीचर्स को अपग्रेड करने के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी में अब व्हाट्सऐप मेटा एआई को भी एडवांस बनाने पर काम कर रहा है। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो जल्द ही व्हाट्सऐप के मेटा एआई में Meta AI Voice का सपोर्ट एड किया जाएगा। जैसे कि नाम से समझ आ रहा है मेटा एआई अब वॉइस सपोर्ट के साथ आएगा, जो कि आपके सभी सवालों का जवाब बोलकर देगा। व्हाट्सऐप का यह फीचर आने वाले समय में Google के Assistant व iPhone के Siri जैसा काम करने वाला है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।
Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो लेटेस्ट WhatsApp beta for Android 2.24.17.3 अपडेट के जरिए इन नए Meta AI Voice की जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट की मानें, तो इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म जल्द ही Meta AI में वॉइस सपोर्ट को जोड़ने वाला है। इस फीचर की मदद से यूजर इंटरेक्शन को आसान बनाने का काम किया गया है। यह फीचर न केवल यूजर्स के सवालों का जवाब बोलकर देगा बल्कि बोलकर भेजे गए वॉइस मैसेज को टेक्स्ट में बदलने की भी क्षमता रखेगा। यह सुविधा उन लोगों के काफी काम आने वाली है, जिन्हें सुनने में दिक्कत होती है।
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.17.3: what’s new?
WhatsApp ने चालू की नई मोशन फोटो शेयरिंग फीचर की टेस्टिंग, जानें कैसे काम करेगी ये खासियतयहां भी पढ़ेंWhatsApp is working on a feature to manage the Meta AI voice, and it will be available in a future update!https://t.co/KIS38tYXrN pic.twitter.com/MZHHzzXFdi
— WABetaInfo (@WABetaInfo) August 5, 2024
रिपोर्ट में इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि यूजर्स को मेटा एआई वॉइस के तहत दो ऑप्शन मिलने वाले हैं, जिसमें Caption and Transcription और Speech Output शामिल है।
Caption and Transcription के तहत बोलकर भेजे मैसेज को टेक्स्ट में बदला जाएगा। वहीं, Speech Output में तीन Full, Brief और OFF के ऑप्शन मिलेंगे। यदि आप किसी चीज से जुड़ी डिटेल जानकारी चाहते हैं, तो आप Full के ऑप्शन को चुन सकते हैं। वहीं, Brief में आपको सिर्फ मेन प्वाइंट्स समझाएं जाएंगे। वहीं, आप इसको OFF भी कर सकते हैं।
Meta AI Voice फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में मौजूद है। उम्मीद की जा सकती है कि इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म इस फीचर को अन्य अपग्रेड्स के साथ भविष्य में लॉन्च की जा सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language